पूर्णिया: बिहार चुनाव का आगाज हो चुका है. कोरोनाकाल में लोगों को जागरूक करने के लिए आयोग और प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इस क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली समाहरणालय परिसर से निकली गयी.
पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन में जाकर खत्म हुई. जहां मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से वॉलीबॉल खेला गया.
स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र के बच्चे शामिल
बता दें कि जिला प्रशासन के सहयोग से निकाली गई इस रैली को जिला स्कूल पूर्णिया, भारत स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र के कुल 54 स्टूडेंट्स शामिल रहे. जिसका संचालन और नेतृत्व शिक्षिका सुचित्रा कुमारी और भारत स्काउट गाइड प्रमुख दिवाकर कुमार ने किया. इस दौरान जागरुकता रैली में शामिल बैंड, बैनर और स्टूडेंट्स के स्वंयरचित अपील मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचता नजर आया.
डीएम ने दी जानकारी
मौके पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि पूर्णिया में आगामी 7 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. इसे लेकर स्वीप से जुड़े कई सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खेल से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत की गई है. जिसके तहत पुलिस लाइन में बॉलीवाल खेल का आयोजन किया गया. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.