ETV Bharat / state

पूर्णिया में बीडीओ की दादागिरी का वीडियो वायरल, डंडे के बल पर जबरन साफ कराई थूक

प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने थूकने के आरोप में डंडे के जोर पर एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि उन्होंने छात्र से गंदी दीवार को साफ कराया. पीड़ित छात्र की मानें तो न सिर्फ बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में उसकी पिटाई की, बल्कि वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करवाया.

Viral video of BDO Bullying in Purnia
Viral video of BDO Bullying in Purnia
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:11 PM IST

पूर्णिया: बिहार में बढ़ती अफसरशाही से जनता यूं ही खौफ नहीं खाती है. बिहार के पूर्णिया से वायरल हुई एक बीडीओ की दादागिरी की तस्वीरें तो फिलहाल यही साबित कर रही हैं. जहां केनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने थूकने के आरोप में डंडे के जोर पर एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने छात्र से गंदी दीवार को साफ कराया. पीड़ित छात्र की मानें तो न सिर्फ बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में उसकी पिटाई की, बल्कि सार्वजनिक तौर पर उसकी वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करवाया.

डंडे के बल पर जबरन साफ कराई थूक
डंडे के बल पर जबरन साफ कराई थूक

यह भी पढ़ें - VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस

बीडीओ का दुर्व्यवहार करते वीडियो वायरल
बता दें कि विडियो के इस कारनामे का खुलासा तब हुआ. जब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग सरकार और उसके सिस्टम को सोशल मीडिया पर जमकर कोसने लगे. वायरल वीडियो में केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह हाथ में डंडा दिखाते हुए थूकने वाले स्थल की जबरन सफाई कराते दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

छात्र ने किया बीडीओ के खिलाफ आवेदन
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र का नाम राजा कुमार बताया जा रहा है. जो केनगर थाने के ही सौसा गांव निवासी हैं. समूचे मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने केनगर थाने में बीडीओ के खिलाफ आवेदन किया है. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत प्रभारी डीएम और पुलिस अधीक्षक से भी की है. राजा ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही उसने ऑपरेशन कराया था. उसकी तबीयत में ठीक नहीं चल रही थी. इसी बीच 16 मार्च को वह केनगर प्रखंड कार्यालय आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा था.

पूर्णिया में बीडीओ की दादागिरी
पूर्णिया में बीडीओ की दादागिरी

डंडे के बल पर छात्र से जबरन थूक साफ कराई
पीड़ित छात्र ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर लाइन लंबी रहने के कारण उसे गश्त आने लगा जिसके बाद वह कतार छोड़कर बाहर आ गया. प्रखंड कार्यालय के किनारे जहां पहले से गंदगी थी, चक्कर आने के कारण उसने थूक दिया. इसके बाद उसी वक्त बीडीओ वहां आ धमके और उसकी पिटाई शुरू कर दी. छात्र ने आरोप लगाया है कि बीडीओ उसे अपने कार्यालय ले गए और उसकी पिटाई कर दी. ठीक इसके बाद हाथ में डंडा लेकर उसे जबरन थूके गए स्थल की सफाई कराने लगे. सफाई करने का वीडियो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें - वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष

सामने आई बीडीओ की पहली सफाई
वहीं, समूचे मामले पर अपनी सफाई देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल को लेकर साफ-साफ जरूरी है. कार्यालय से गुजरते हुए वह युवक थूकता हुआ दिखाई पड़ गया. जिसके बाद मैंने उसे साफ करने को कहा था. जहां तक कार्यालय में ले जाकर युवक की पिटाई की बात है. ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

पूर्णिया: बिहार में बढ़ती अफसरशाही से जनता यूं ही खौफ नहीं खाती है. बिहार के पूर्णिया से वायरल हुई एक बीडीओ की दादागिरी की तस्वीरें तो फिलहाल यही साबित कर रही हैं. जहां केनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने थूकने के आरोप में डंडे के जोर पर एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने छात्र से गंदी दीवार को साफ कराया. पीड़ित छात्र की मानें तो न सिर्फ बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में उसकी पिटाई की, बल्कि सार्वजनिक तौर पर उसकी वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करवाया.

डंडे के बल पर जबरन साफ कराई थूक
डंडे के बल पर जबरन साफ कराई थूक

यह भी पढ़ें - VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस

बीडीओ का दुर्व्यवहार करते वीडियो वायरल
बता दें कि विडियो के इस कारनामे का खुलासा तब हुआ. जब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग सरकार और उसके सिस्टम को सोशल मीडिया पर जमकर कोसने लगे. वायरल वीडियो में केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह हाथ में डंडा दिखाते हुए थूकने वाले स्थल की जबरन सफाई कराते दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

छात्र ने किया बीडीओ के खिलाफ आवेदन
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र का नाम राजा कुमार बताया जा रहा है. जो केनगर थाने के ही सौसा गांव निवासी हैं. समूचे मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने केनगर थाने में बीडीओ के खिलाफ आवेदन किया है. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत प्रभारी डीएम और पुलिस अधीक्षक से भी की है. राजा ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही उसने ऑपरेशन कराया था. उसकी तबीयत में ठीक नहीं चल रही थी. इसी बीच 16 मार्च को वह केनगर प्रखंड कार्यालय आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा था.

पूर्णिया में बीडीओ की दादागिरी
पूर्णिया में बीडीओ की दादागिरी

डंडे के बल पर छात्र से जबरन थूक साफ कराई
पीड़ित छात्र ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर लाइन लंबी रहने के कारण उसे गश्त आने लगा जिसके बाद वह कतार छोड़कर बाहर आ गया. प्रखंड कार्यालय के किनारे जहां पहले से गंदगी थी, चक्कर आने के कारण उसने थूक दिया. इसके बाद उसी वक्त बीडीओ वहां आ धमके और उसकी पिटाई शुरू कर दी. छात्र ने आरोप लगाया है कि बीडीओ उसे अपने कार्यालय ले गए और उसकी पिटाई कर दी. ठीक इसके बाद हाथ में डंडा लेकर उसे जबरन थूके गए स्थल की सफाई कराने लगे. सफाई करने का वीडियो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें - वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष

सामने आई बीडीओ की पहली सफाई
वहीं, समूचे मामले पर अपनी सफाई देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल को लेकर साफ-साफ जरूरी है. कार्यालय से गुजरते हुए वह युवक थूकता हुआ दिखाई पड़ गया. जिसके बाद मैंने उसे साफ करने को कहा था. जहां तक कार्यालय में ले जाकर युवक की पिटाई की बात है. ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.