पूर्णियाः जिले में अनलॉक-1 लागू होते ही धार्मिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट्स और मॉल को खोल दिया गया है. सरकार ने इसके साथ ही मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के निर्देश दिए थे. लेकिन लोग सभी नियमों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे लोग
बाजार, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां जैसे स्थानों पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. जिससे सड़कों पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौतीपूर्ण बन गया है. कई लोग मास्क तक का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.
खतरा हुआ दोगुना
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की लापरवाही जिले को खतरे में डाल सकती है. उन्होंने बताया कि लोग बिना मास्क के झुंड में सड़कों, बाजारों और मार्केट प्लेस में घूमते नजर आ रहे हैं. जिससे कोरोना का खतरा दोगुना हो गया है.
सामने आए दो नए कोरोना मरीज
वहीं, ट्रैफिक एसआई ने बताया कि पुलिस के लिए क्राउड को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है. साथ ही वेंडिंग जोन में लोग गाड़ी पार्क कर दे रहे हैं. जिससे लोगों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है. बता दें कि शहर में शनिवार को दो नए कोरोना मरीज सामने आए थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेकिंग जारी है.