ETV Bharat / state

पूर्णिया रेंज के पहले IG बने विनोद कुमार, संभाला कार्यभार - First priority is to crack down on crime and criminals

पहला आईजी पाकर जहां समूचा सीमांचल उत्सुक दिखा. वहीं, सीमांचल के इतिहास के पहले आईजी विनोद कुमार भी बेहद उत्साहित दिखें. मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधी पर नकेल कसना होगी.

विनोद कुमार, आईजी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:34 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया रेंज को अपना पहला आईजी मिल गया. भागलपुर के आईजी रहे विनोद कुमार ने मंगलवार को बतौर पूर्णिया आईजी पदभार ग्रहण किया. प्रदेशभर में राजकीय शोक होने के कारण आईजी ऑफिस में तब्दील डीआईजी कार्यालय के सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद भी आमलोगों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी भी नए आईजी के स्वागत को लेकर खासे उत्साहित दिखे.

बता दें कि पहला आईजी पाकर जहां समूचा सीमांचल उत्सुक दिखा. वहीं, सीमांचल के इतिहास के पहले आईजी विनोद कुमार भी बेहद उत्साहित दिखें. मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधी पर नकेल कसना होगी. लिहाजा, बेहद जल्द प्रमंडल के सभी एसपी के साथ बैठक कर अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चार जिले के अपराधियों का डेटा कलेक्ट कर उनकी धर-पकड़ की जाएगी.

Purnia
विनोद कुमार, आईजी

कौन हैं आईजी विनोद कुमार?
दरअसल प्रो-एक्टिव, एक्टिव एंड रिएक्टिव एक्शनस के लिए मशहूर आईजी विनोद कुमार अपने बेबाक और स्वच्छ छवि के कारण केवल पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि पब्लिक के बीच भी खासे पॉपुलर रहे हैं. वहीं, पूर्णिया रेंज की कमान लेने से पहले आईजी विनोद कुमार के कंधों पर भागलपुर आईजी का दारोमदार था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पूर्णिया को मिला नए आईजी का साथ
गौरतलब है कि अबतक एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच रेंज के तौर पर पुलिसिंग का सारा जिम्मा डीआईजी के कंधों पर था. बीते 13 अगस्त के गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच आईजी के तौर पर अब महज एक कड़ी ही होगी. प्रदेश में अब चार नहीं बल्कि पांच आईजी रेंज है.

  • मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच बोले रामविलास- आरक्षण था, है और हमेशा रहेगा https://t.co/a1QwwhkvkD

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में चार नहीं, पांच आईजी बैठेंगे
बिहार में पांच आईजी रेंज पुलिसिंग के लिहाज से काफी अहम होंगें. इनमें पटना रेंज, मगध रेंज, भागलपुर रेंज, मुजफ्फरपुर रेंज के अलावा पूर्णिया रेंज शामिल होगा. अब यहां भी आईजी काम कर करेंगे.

पूर्णिया: पूर्णिया रेंज को अपना पहला आईजी मिल गया. भागलपुर के आईजी रहे विनोद कुमार ने मंगलवार को बतौर पूर्णिया आईजी पदभार ग्रहण किया. प्रदेशभर में राजकीय शोक होने के कारण आईजी ऑफिस में तब्दील डीआईजी कार्यालय के सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद भी आमलोगों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी भी नए आईजी के स्वागत को लेकर खासे उत्साहित दिखे.

बता दें कि पहला आईजी पाकर जहां समूचा सीमांचल उत्सुक दिखा. वहीं, सीमांचल के इतिहास के पहले आईजी विनोद कुमार भी बेहद उत्साहित दिखें. मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधी पर नकेल कसना होगी. लिहाजा, बेहद जल्द प्रमंडल के सभी एसपी के साथ बैठक कर अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चार जिले के अपराधियों का डेटा कलेक्ट कर उनकी धर-पकड़ की जाएगी.

Purnia
विनोद कुमार, आईजी

कौन हैं आईजी विनोद कुमार?
दरअसल प्रो-एक्टिव, एक्टिव एंड रिएक्टिव एक्शनस के लिए मशहूर आईजी विनोद कुमार अपने बेबाक और स्वच्छ छवि के कारण केवल पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि पब्लिक के बीच भी खासे पॉपुलर रहे हैं. वहीं, पूर्णिया रेंज की कमान लेने से पहले आईजी विनोद कुमार के कंधों पर भागलपुर आईजी का दारोमदार था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पूर्णिया को मिला नए आईजी का साथ
गौरतलब है कि अबतक एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच रेंज के तौर पर पुलिसिंग का सारा जिम्मा डीआईजी के कंधों पर था. बीते 13 अगस्त के गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच आईजी के तौर पर अब महज एक कड़ी ही होगी. प्रदेश में अब चार नहीं बल्कि पांच आईजी रेंज है.

  • मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच बोले रामविलास- आरक्षण था, है और हमेशा रहेगा https://t.co/a1QwwhkvkD

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में चार नहीं, पांच आईजी बैठेंगे
बिहार में पांच आईजी रेंज पुलिसिंग के लिहाज से काफी अहम होंगें. इनमें पटना रेंज, मगध रेंज, भागलपुर रेंज, मुजफ्फरपुर रेंज के अलावा पूर्णिया रेंज शामिल होगा. अब यहां भी आईजी काम कर करेंगे.

Intro:आखिरकार पूर्णिया रेंज को पहला आईजी मिल गया। भागलपुर के आईजी रहे विनोद कुमार ने आज बतौर पूर्णिया आईजी पदभार ग्रहण किया। हालांकि राजकीय शोक के कारण आईजी ऑफिस में तब्दील डीआईजी कार्यालय के सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। बावजूद इसके अपने पहले आईजी के आगमन को ले आम लोगों के साथ ही कार्यालय के कर्मी खासे उत्साहित दिखें।


Body:अपने पहले आईजी को पाकर जहां समूचा सीमांचल खासा उत्साहित दिखा। वहीं इसे लेकर सीमांचल के इतिहास के पहले आईजी विनोद कुमार भी बेहद उत्सुक दिखें। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधी पर नकेल कसना है। लिहाजा बेहद जल्द प्रमंडल के सभी एसपी के साथ बैठक कर अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चार जिले के अपराधियों का डेटा कलेक्ट कर उनकी धड़पकड़ की जाएगी।


जानें कौन हैं आईजी विनोद कुमार...

दरअसल प्रो एक्टिव ,एक्टिव एंड रिएक्टिव एक्शनस के लिए मशहूर आईजी विनोद कुमार अपने बेबाक और स्वच्छ छवि के कारण महज पुलिस महकमे के बीच ही नहीं बल्कि पब्लिक के बीच भी खासे पॉपुलर रहे हैं। वहीं पूर्णिया रेंज की कमान लेने से पहले आईजी विनोद कुमार के कंधे भागलपुर आईजी का दारोमदार था। यही वजह है कि महज पुलिस महेकमा ही नहीं बल्कि आमलोग भी अपने नए आईजी को पाकर खासे उत्साहित हैं।

पूर्णिया को मिला नए आईजी का साथ...

गौर हो कि अब तलक एसपी व पुलिस मुख्यालय के बीच रेंज के तौर पर पुलिसिंग का सारा जिम्मा डीआईजी के कंधे तो वहीं जोन के तौर पर यह दारोमदार आईजी की दो कड़ियों में काम कर रहा था। मगर बीते 13 अगस्त के गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच आईजी के तौर पर अब महज एक कड़ी ही होगी। गृह विभाग की ओर से नए आईजी विनोद कुमार की प्रतिनियुक्ति के बाद से ही सूबे के सभी पुलिस प्रक्षेप को खत्म कर दिया गया है। वहीं इसी के साथ रेंज की संख्या में एक नाम पूर्णिया का जुड़ गया है।


अब चार नहीं पांच रेंज में बैठेंगे आईजी...


वहीं नई व्यवस्था में पुलिस मुख्यालय द्वारा अब तक केवल चार रेंज में ही आईजी काम कर रहे थे। इनमें अब एक नया नाम पूर्णिया का शुमार हो गया है। चार से बने पांच आईजी रेंज पुलिसिंग के लिहाज से काफी अहम होंगें। इनमें पटना रेंज ,मगध रेंज ,भागलपुर रेंज ,मुजफ्फरपुर रेंज के अलावा पूर्णिया रेंज शामिल होगा। अब जहां आईजी काम कर रहे हैं। वहीं अब महज 7 रेंज ही डीआईजी रेंज हैं।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.