पूर्णिया: पूर्णिया रेंज को अपना पहला आईजी मिल गया. भागलपुर के आईजी रहे विनोद कुमार ने मंगलवार को बतौर पूर्णिया आईजी पदभार ग्रहण किया. प्रदेशभर में राजकीय शोक होने के कारण आईजी ऑफिस में तब्दील डीआईजी कार्यालय के सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद भी आमलोगों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी भी नए आईजी के स्वागत को लेकर खासे उत्साहित दिखे.
बता दें कि पहला आईजी पाकर जहां समूचा सीमांचल उत्सुक दिखा. वहीं, सीमांचल के इतिहास के पहले आईजी विनोद कुमार भी बेहद उत्साहित दिखें. मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधी पर नकेल कसना होगी. लिहाजा, बेहद जल्द प्रमंडल के सभी एसपी के साथ बैठक कर अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी चार जिले के अपराधियों का डेटा कलेक्ट कर उनकी धर-पकड़ की जाएगी.
कौन हैं आईजी विनोद कुमार?
दरअसल प्रो-एक्टिव, एक्टिव एंड रिएक्टिव एक्शनस के लिए मशहूर आईजी विनोद कुमार अपने बेबाक और स्वच्छ छवि के कारण केवल पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि पब्लिक के बीच भी खासे पॉपुलर रहे हैं. वहीं, पूर्णिया रेंज की कमान लेने से पहले आईजी विनोद कुमार के कंधों पर भागलपुर आईजी का दारोमदार था.
पूर्णिया को मिला नए आईजी का साथ
गौरतलब है कि अबतक एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच रेंज के तौर पर पुलिसिंग का सारा जिम्मा डीआईजी के कंधों पर था. बीते 13 अगस्त के गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद एसपी और पुलिस मुख्यालय के बीच आईजी के तौर पर अब महज एक कड़ी ही होगी. प्रदेश में अब चार नहीं बल्कि पांच आईजी रेंज है.
-
मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच बोले रामविलास- आरक्षण था, है और हमेशा रहेगा https://t.co/a1QwwhkvkD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच बोले रामविलास- आरक्षण था, है और हमेशा रहेगा https://t.co/a1QwwhkvkD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019मोहन भागवत के बयान पर मचे बवाल के बीच बोले रामविलास- आरक्षण था, है और हमेशा रहेगा https://t.co/a1QwwhkvkD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
प्रदेश में चार नहीं, पांच आईजी बैठेंगे
बिहार में पांच आईजी रेंज पुलिसिंग के लिहाज से काफी अहम होंगें. इनमें पटना रेंज, मगध रेंज, भागलपुर रेंज, मुजफ्फरपुर रेंज के अलावा पूर्णिया रेंज शामिल होगा. अब यहां भी आईजी काम कर करेंगे.