पूर्णिया: जिले में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना डगरुआ थाना के डंगराहा गांव की है जहां पति पर पत्नी की हत्या का आरोप है. वहीं दूसरी घटना सदर थाना की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पति पर पत्नी के हत्या का आरोप
पूर्णिया के डगरुआ थाना के डंगराह गांव में तरन्नुम की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने उसके पति रईस पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले तरन्नुम की शादी रईस से हुई थी. रईस ऑटो चालक का काम करता है. उन्होंने बताया कि वह शादी के कुछ दिन बाद से ही तरन्नुम को प्रताड़ित करने लगा, जिसके बाद तरन्नुम मायके चली आई. दो दिन पहले उसके पति ने फोन कर उसे वापस बुलाया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी.
पार्टी के बहाने रची हत्या की साजीश
तरन्नुम के घरवालों ने बताया कि जब हमें सूचना मिली तो वह रईस के घर गये. जहां तरन्नुम की लाश पड़ी थी, और मौके से रईस के सभी घर वाले फरार थे. उन्हें शक है कि रईस का किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिससे वह शादी करना चाहता था. परिजनों ने बताया कि रईस घर पर अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करता है और साजीश के तहत तरन्नुम की हत्या कर देता है. हत्या के बाद रईस के सभी घरवाले फरार बताए जा रहे हैं. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना सदर थाना के गुमटी नम्बर 13 की है. जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना कान में ईयर फोन लगाने से हुई है. मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.