पूर्णियाः जिले में एक एम्बुलेंस और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक घायल हो गए. घटना में शामिल एक युवक को हल्की चोट लगी है वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सहायक थाना के फोर्ड कंपनी के पास की है.
सड़क के बीचो बीच लगे बैनर और पोस्टर एक्सीडेंट की वजह
घटना के बारे घायल में मुकेश कुमार ने बताया कि कार के पीछे वे लोग बाइक से जा रहे थे तभी आगे से आ रहे एम्बुलेंस से उनकी टक्कर हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीचों बीच लगे बैनर और पोस्टर की वजह से यहां एक्सीडेंट होते रहते हैं.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे हमेशा यहां बड़ी घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.