ETV Bharat / state

पूर्णिया : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, खेत में खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला

पूर्णिया जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Purnea ) में दो की मौत हो गई. अलग-अलग सड़क हादसों में एक पांच वर्षीय बच्चे और एक युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:04 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत (Two Died in Road Accident at Purnea) हो गई. जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा और एक 18 वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी. दोनों की मौत दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है. लेकिन दोनों की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र (Amour Police Station) के सुरैया गांव में हुई, वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के वीरपुर लोथड़ा गांव के समीप हुई है.

यह भी पढ़ें: पटना में तेज रफ्तार से सड़क हादसा, ऑटो को टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक

जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय मृत बच्चा मोहम्मद जसीम अपने पिता के साथ खेत पर गया था. बच्चे का पिता उसे खेत में छोड़कर कुछ दूरी पर थे. तभी मिट्टी की धुलाई कर रहा एक ट्रैक्टर के चपेट में बच्चा आ गया. यह हादसा पूर्णिया के सुरैया गांव में हुई है. बता दें कि ट्रैक्टर का ड्राइवर वाहन को बैक कर रहा था. लेकिन ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाना बजने और कान में ईयरफोन लगने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दी. आसपास के लोग ट्रैक्टर रोकने के लिए चिल्लाए भी, मगर वहां खेल रहा बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.



वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर लोथड़ा के समीप घटी. छत्तीसगढ़ की ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक का नाम अमित बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पटना में अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत (Two Died in Road Accident at Purnea) हो गई. जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा और एक 18 वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी. दोनों की मौत दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है. लेकिन दोनों की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र (Amour Police Station) के सुरैया गांव में हुई, वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के वीरपुर लोथड़ा गांव के समीप हुई है.

यह भी पढ़ें: पटना में तेज रफ्तार से सड़क हादसा, ऑटो को टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक

जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय मृत बच्चा मोहम्मद जसीम अपने पिता के साथ खेत पर गया था. बच्चे का पिता उसे खेत में छोड़कर कुछ दूरी पर थे. तभी मिट्टी की धुलाई कर रहा एक ट्रैक्टर के चपेट में बच्चा आ गया. यह हादसा पूर्णिया के सुरैया गांव में हुई है. बता दें कि ट्रैक्टर का ड्राइवर वाहन को बैक कर रहा था. लेकिन ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाना बजने और कान में ईयरफोन लगने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दी. आसपास के लोग ट्रैक्टर रोकने के लिए चिल्लाए भी, मगर वहां खेल रहा बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.



वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर लोथड़ा के समीप घटी. छत्तीसगढ़ की ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक का नाम अमित बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पटना में अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.