पूर्णियाः जिले के धमधाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बरेला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह जख्मी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
तेज रफ्तार ने ली दो भाईयों की जान
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि राजू और शिव दोनों भाई अपनी बहन के ससुराल भवानीपुर से वापस घर धमदाहा लौट रहे थे. उनके साथ उनका एक दोस्त भी बाइक पर सवार था. जैसे ही ये लोग लक्ष्मीपुर के पास पहुंचे. विपरीत दिशा से जुगाड़ गाड़ी काफी तेज रफ्तार में आ रही थी. गाड़ी में रोशनी कम थी. सड़क के किनारे मक्का रखा हुआ था. जिस वजह से दिखाई नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
दोस्त बुरी तरह जख्मी
दोनों गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे राजू और शिव की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, उसका एक दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज स्थानीय व्यवस्था में चल रहा है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है.