पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In Purnea) हुआ. रोटा थाना क्षेत्र में नशे की हालत में ट्रक चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं नहीं पुलिस ने ट्रक के चक्के में गोली मारकर रोका और चालक को गिरफ्तार किया. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने कहा कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था, जिस वजह से यह घटना घटी है.
ये भी पढे़ं- Purnea Road Accident: ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौत
चार लोगों की सड़क हादसे में मौत: पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में पुलिस को चार लोगों की लाशे मिली जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि रौटा बाजार से मौजाबाड़ी के बीच ट्रक ने सभी लोगों को कुचला है. इस बावत रौटा थाना प्रभारी जितेंद्र राणा ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक का चालक भागने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों को कुचल दिया. जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है .जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है .सभी चारों शव और घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
ट्रक को पुलिस ने किया जब्त: इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने खदेडकर अमौर थाना के पहाड़िया गांव के पास जाकर बेकाबू ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने भी ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. तभी उसे फिर से पुलिस के हवाले कर दिया. तभी अमौर पुलिस ने उस आरोपी को अपने कब्जे में लेकर जांच किया.
जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक बरदबट्टा की तरफ से अमौर की तरफ जा रहा था. उसी समय यह हादसा हो गया. आशंका यह भी है कि ट्रक कहीं और से भी हादसा कर भाग रहा था. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक के टायर में गोली मारकर ट्रक को रोक दिया. तब जाकर चालक की गिरफ्तारी की है. मृतक की पहचान हाफिज शब्बीर आलम, दीपक कुमार, रुबेद आलम के साथ सरदूल आलम भी शामिल है.
"ट्रक का चालक नशे की हालत में दो लोगों को कुचलते हुए फरार होने लगा. तभी आगे बढ़कर उसने सड़क पर फिर कुछ लोगों को कुचल दिया. जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहां से आगे बढ़कर एक लोहार के दुकान में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा तब जाकर पुलिस ने ट्रक के टायर में गोली मार दी. तब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया." :सबा जफर, पूर्व विधायक, अमौर