पूर्णिया: केक, दोस्त और परिवार के साथ रहते हुए उनके बीच अपना जन्मदिन तो हम में से हर कोई मनाता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जो पेड़ पौधों के साथ अपना जन्मदिन मनाता है. जिले में ट्री-मैन के नाम से मशहूर एस. एन. गौतम विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 500 पौधे लगा रहे हैं. अब तक वह 8 हजार से भी अधिक पेड़-पौधे लगा चुके हैं.
जिले में जंगलों से भरे एक क्षेत्र से जब बेतहासा पेड़ काटे जाने लगे तब इस ट्री-मैन ने वृक्षों की कटाई के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी. जब साथ देने कोई आगे नहीं आया तो इसने पेड़-पौधे लगाकर इसकी भरपाई का अनूठा तरीका निकाला. वह यह कार्य 16 वर्ष की उम्र से ही कर रहे हैं. अब तक शीशम, चंदन, सागवान, आंवला, आम, मोहगनी, अकेशिय और शहतूत समेत सौ से भी अधिक नस्लों के पेड़-पौधे लगा चुके हैं.
बचपन से ही रहा पेड़ों के प्रति लगाव
श्री निवास गौतम ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उनका जन्म विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ. प्रकृति के प्रति मेरा प्रेम बचपन से ही रहा है. उनका कहना है कि बीते कुछ सालों में जिस तरह पूरी दुनिया में बेतहासा वृक्षों की कटाई का सिलसिला शुरू हुआ है. इससे पर्यावरण प्रदूषित हुआ है और मौसम का संतुलन बिगड़ा है. इसलिए वह लोगों से पेड़ लगाने की खास पहल करते हैं.
वन विभाग से मिल चुकी है सराहना
श्री निवास वन विभाग द्वारा गांव गोद लेकर पौधे लगाने वाले कृषि वानिकी पायलट प्रोजेक्ट से भी जुड़े हुए हैं. पर्यावरण और पेड़-पौधों के प्रति इनके विशेष लगाव को देखते हुए वन विभाग समेत कई संस्थाओं की ओर से इनके कार्यों की सराहना भी हो चुकी है. इनके ऐसे ही प्रयासों को देखते हुए कृषि विभाग की ओर से इन्हें एग्रीकल्चर कार्ड भी दिया गया है.