पूर्णिया: जिले में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3 मिठाई की दुकानों को सील किया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. कोरोना गाइडलाइन में यह साफ बताया गया है कि मॉल, सिनेमा हॉल मिठाई दुकान सभी पूर्णता बंद रहेंगी. मिठाई की दुकानों एवं रेस्टोरेंट को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति दी गयी है.
वहीं, बैठाकर खिलाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जांच में दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किये जाने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़े: पटना: पीपापुल से गंगा में गिरी सवारी गाड़ी, 12 से ज्यादा लोग थे सवार
3 दुकानों को किया गया सील
सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होटलों में लोगों को बिठाकर नहीं खिलाना है. सिर्फ पार्सल की अनुमति दी गई है. इसी कड़ी में धमदाहा अनुमंडल में जांच के दौरान कुछ दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई.
अधिकारियों ने मिठाई की दुकान में ग्राहकों को बैठाकर खिलाने को लेकर दुकानदारों से पूछताछ की गयी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकानों को सील कर दिया गया. सील दुकानों के नाम गौरव स्वीट्स कॉर्नर, रीचू स्वीट्स एवं महालक्ष्मी स्वीट्स हैं.
इसे भी पढ़े: औरंगाबादः हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
दुकानदारों को दी गई हिदायत
धमदाहा एसडीओ, डीसीएलआर एवं एसडीपीओ पूरे दलबल के साथ धमदाहा बाजार में घूम घूम कर सभी होटल मालिकों एवं भोज्य पदार्थ बेचने वाले सभी दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे सिर्फ टेकअवे के रूप में खाद्य सामग्री बिक्री करें. किसी भी दुकान में अगर ग्राहकों को बिठाकर खिलाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.