पूर्णिया: जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके तहत मरंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 1060 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की गई. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि शराब किसके ठिकाने तक पहुंचाई जानी थी.
यह भी पढ़ें- बिहार का एक ऐसा गांव, जहां निकाह के लिए पलायन करते हैं लोग, जानें क्या है वजह
गौरतलब है कि एसपी दयाशंकर के निर्देश पर जिले में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में एनएच और एसएच पर पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही है. बुधवार को इसी क्रम में पुलिस ने शराब की खेप लेकर आ रही हाईवा ट्रक और मैजिक से शराब बरामद किया.
शराब की खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवकों में उमेश यादव व मोहम्मद गुलबास जहां अररिया जिले के रहने वाले हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज की पहचान नवादा निवासी के रूप में हुई है.