पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला समेत तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया (Three Smuggler With Woman arrest In purnea) है. मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बंगाल से पूर्णिया आ रही बस से उतरे तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने उन तस्करों के पास से 686 ग्राम स्मैक के साथ चार मोबाइल फोन एवं दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : वैशाली : स्मैक की 200 पुड़िया के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, संपर्क खंगालने में जुटी पुलिस
पूर्णिया में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला पूर्णिया शहर का है. जहां बंगाल के मालदा से स्मैक लेकर पूर्णिया आए तीन स्मैक तस्करों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली, तभी हमलोगों ने टीम गठित किया और छापेमारी करने निकल गए. उसके बाद बंगाल से बिहार आने वाले वाहनों को जांच शुरू कर दी. इसी छापेमारी के दौरान एक बस से इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक महिला और दो पुरूष तस्कर शामिल हैं. इन तस्करों के पास से 686 ग्राम स्मैक के साथ चार मोबाईल और दो इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया गया है. इन अपराधियों की पहचान राज कुमार, सुमित कुमार एवं पुतुल देवी के रूप में हुई है.
पुलिस के द्वारा किए गए पूछताछ में इन तस्करों ने कहा कि वे लोग मालदा से स्मैक लाकर पूर्णिया में बेचने का काम करते हैं. अब पुलिस इनलोगों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि यहां पर इन तस्करों से कौन कौन इस स्मैक को खरीदते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस इनलोगों के दिए निशानदेही पर कई और लोगों को गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज: जिले में स्मैक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार