पूर्णिया: जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. कसबा- गुलाबबाग सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, दो मजदूर की हालात नजुक है.
ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत
घटना के बारे में बताया जाता है कि टैक्टर पर सवार हो कर सभी मजूदर मजदूरी करने जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को भीषण टक्कर मार दी. घटना में ट्रक और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं, टक्कर के बाद घटना स्थल पर ही ट्रैक्टर चालक और दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य की हालत बेहद नाजुक है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर भेज दिया गया.
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बूझाकर शांत करवाया. वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि बुधवार को दुमका में हुए भीषण सड़क हादसे में जिले के टीकापट्टी गांव के और सपहा गांव के 3 कांवरियों की मौत हो गई थी. साथ ही 6 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.