ETV Bharat / state

पूर्णियाः मंगेतर जीशान ने ही रची थी रुखसार हत्याकांड की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

जीशान ने बताया कि रुखसार की ओर से दबाव बनाकर शादी की जा रही थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था.

three criminals arrested
रुखसार हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:54 PM IST

पूर्णियाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रुखसार का मंगेतर जीशान भी शामिल है.

19 जून को हुई थी हत्या
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि रुखसार की शादी उसके प्रेमी से हो रही थी. रुखसार शादी की मार्केटिंग के लिए सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी बीच डगरुआ थाना के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जांच में पाया गया कि रुखसार के प्रेमी और मंगेतर जीशान अली ने ही अन्ना नामक पेशेवर शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी.

पेशेवर है गिरफ्तार शूटर
जीशान ने बताया कि रुखसार की ओर से दबाव बनाकर शादी की जा रही थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची. वहीं, गिरफ्तार शूटर जिले में पहले भी हत्या की घटना को अंजाम दे चुके हैं. शूटर ने 2010 में हुए आईटीआई के प्रिंसिपल, प्रिंसिपल की पत्नी और नौकर की हत्या की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: हैदराबाद कांड पर महिलाओं के गुस्से में उबाल, दोषियों को ऑन द स्पॉट सजा की मांग

नेपाल भाग गया था जीशान
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई थी. जांच में पाया गया कि मंगेतर जीशान ने ही रुखसार के हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था. गठित टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. जीशान को इस बात की भनक लग गई. वह अपना ठिकाना बदलने के लिए नेपाल से भारत आ रहा था. इसी बीच नेपाल और भारत बॉर्डर पर पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूर्णियाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रुखसार का मंगेतर जीशान भी शामिल है.

19 जून को हुई थी हत्या
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि रुखसार की शादी उसके प्रेमी से हो रही थी. रुखसार शादी की मार्केटिंग के लिए सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी बीच डगरुआ थाना के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जांच में पाया गया कि रुखसार के प्रेमी और मंगेतर जीशान अली ने ही अन्ना नामक पेशेवर शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी.

पेशेवर है गिरफ्तार शूटर
जीशान ने बताया कि रुखसार की ओर से दबाव बनाकर शादी की जा रही थी. जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची. वहीं, गिरफ्तार शूटर जिले में पहले भी हत्या की घटना को अंजाम दे चुके हैं. शूटर ने 2010 में हुए आईटीआई के प्रिंसिपल, प्रिंसिपल की पत्नी और नौकर की हत्या की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: हैदराबाद कांड पर महिलाओं के गुस्से में उबाल, दोषियों को ऑन द स्पॉट सजा की मांग

नेपाल भाग गया था जीशान
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई थी. जांच में पाया गया कि मंगेतर जीशान ने ही रुखसार के हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था. गठित टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. जीशान को इस बात की भनक लग गई. वह अपना ठिकाना बदलने के लिए नेपाल से भारत आ रहा था. इसी बीच नेपाल और भारत बॉर्डर पर पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Intro:ANCHOR----पुर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र में पिछले 19 जून को हुए रुखसार नामक महिला की हत्या का मामला सामने आया था । इस मामले में पुर्णिया पुलिस ने रुखसार के मंगेतर को गिरफ्तार किया है और साथ मे दो लोग को भी । गिरफ्तार शूटर ने एक और पुर्णिया मे हुए 2010 में आई टी आई के प्रिंनस्पल उनकी पत्नी और नॉकर के हत्या की बात भी स्वीकार किया ।


Body:VO-- पुर्णिया पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताते हुए बताया कि सुखसार की शादी उसके प्रेमी से हो रही थी । शादी के मार्केटिंग के लिए रुखसार पुर्णिया से सिलीगुड़ी जा रही थी । यह घटना 19 जून 2019 की है । रुखसार की गाड़ी जैसे ही डगरूआ थाना के पास पहुची थी पीछे से मोटरसाइकिल सवार द्वारा ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाकर गोली मार दी गई थी । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी । रुखसार का मंगेतर जीसान अली जो प्रेमी भी था उसने ही इस हत्या का सडयंत्र किया था । गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि रुकसार द्वारा दबाव बना उससे शादी की जा रही थी । उसे बराबर परेशान किया जा रहा था । वह उसकी हरकत से ऊबकर अन्ना नामक पेशेवर शूटर से सम्पर्क साध इस घटना को अंजाम दिया । पूर्णिया पुलिस ने इस मामले को ले एक टीम गठित की थी और जांच में पाया कि उसके मंगेतर ने ही इस हत्या की साजिश रची थी । जीसान के नेपाल में छुपे रहने की बात पुलिस को मिली तो पुर्णिया गठित टीम ने नेपाल पुलिस से सम्पर्क साधा । जीसान को भनक लग गई कि पुर्णिया पुलिस को उसके नेपाल में रहने की सूचना मिल गई है तो उसने अपना ठिकाना बदलने के लिए जैसे ही नेपाल से इंडिया बॉडर पार कर रहा था तो पुलिस ने उसे दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जब सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई तो पूछताछ के क्रम में अन्ना नामक शूटर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2010 में हुए आई टी आई के प्रिंसिपल उनकी पत्नी और नॉकर कि हुई हत्या उसी के द्वारा की गई थी ।

BYTE---विशाल शर्मा ( एस पी (


Conclusion:पुलिस की सक्रियता उसे अपराधी को अपने चंगुल में लेकर ही पीछा छोड़ती है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.