पूर्णिया: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत हुई. मृतक लाइन बाजार का रहने वाला था. मौत के बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं 35 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 649 हो गई.
सामने आए 35 नए मामले
कोरोना के नए मरीज अलग-अलग प्रखंडों से सामने आए हैं. जिसमें पूर्णिया अर्बन के 18, जलालगढ़ के 5, बनमनखी के 4 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा पूर्णिया ईस्ट, बायसी, बिकोठी, भवानीपुर, धमदाहा और अमौर प्रखंड के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
165 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 649 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से इलाज के बाद 481 मरीज स्वास्थ भी हुए हैं. फिलहाल 165 केस एक्टिव है. अभी तक कुल 11874 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें में से 11268 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं 606 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा एक मरीज की मौत पटना में हुई थी.