पूर्णिया(लालगंज): जिले में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लालगंज पंचायत में चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 6 लाख की चोरी की. मामला मरंगा थाने के शिवनगर इलाके का बताया जा रहा है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने बंद पड़े एक घर में घुसकर करीब 6 लाख की चोरी की. इसमें करीब 5 लाख के गहने समेत 65 हजार कैश की चोरी की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि 14 अगस्त को घर वाले किराएदार के जिम्मे घर छोड़कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. तभी यह वारदात हुई. फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई जा रही है.
बंद घर में चोरों का कोहराम
बताया जाता है कि पीड़ित परिवार वाले 14 अगस्त की सुबह किरायेदार को घर की देखरेख का जिम्मा सौंपकर नवगछिया स्थित परिवार के घर गए थे. वहीं 17 अगस्त की देर शाम किरायेदार के जरिए फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद घर वाले आनन-फानन में पूर्णिया स्थित अपने घर पंहुचे.
शक्तिनगर में 6 लाख की चोरी
परिजनों ने बताया कि घर के बाहर के दरवाजे को छोड़कर अंदर के सभी तालों के लॉक टूटे हुए थे. सभी चार कमरों के सामान इधर-उधर बिखड़े पड़े थे. चारों कमरों को मिलाकर घर में करीब 5 लाख के सोने व चांदी के ज्वेलरी मौजूद थी. साथ ही 65 हजार के करीब रकम भी रखा था. जिसे चोर चंपत करते बने.
किराएदार के जिम्मे छोड़ गए थे घर
किराएदार ने बताया कि वह 14 अगस्त की रात से घर में सो रहा था. सुबह में 9 बजे घर को लॉक कर अपने काम पर चला जाता था. देर रात 7-8 के करीब घर पंहुचता था. 17 तारीख की सुबह में सबकुछ ठीक था. मगर इसी रात जब वे रोजाना की तरह घर को पंहुचे तो घर के सभी ताले टूटे मिले और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था. जिसके बाद घटना की सूचना मकान मालिक को दी गई. फिलहाल घटना के संबंध में स्थानीय मरंगा थाने में पीड़ित परिवार को ओर से मामला दर्ज कराया जा रहा है. वहीं मरंगा थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने पीड़ित परिवार को बेदद जल्द मामले की तफ्तीश कर चोरी की घटना पर्दाफाश का भरोसा जताया है.