ETV Bharat / state

पूर्णिया विवि के कुलपति के खिलाफ शिक्षक संघ और छात्र संघ ने किया प्रदर्शन - पूर्णिया विश्वविद्यालय समाचार

पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एमके सिंह ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का संचालन नियम कानून से ऊपर उठकर करते हैं. परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के कारण अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं.

पूर्णिया विश्वविद्यालय वीसी के खिलाफ विरोघ-प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:51 AM IST

पूर्णिया: विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं छात्र संघ ने पीयू वीसी राजेश सिंह के खिलाफ एक जुलुस का आयोजन किया. जिसमें शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर विनोद कुमार ओझा ने कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

विरोघ-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ को लोग
विरोघ-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ को लोग

शिक्षक संघ व छात्र संघ एक साथ हुए गोलबंद
पीयू वीसी के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक साथ हुए गोलबंद होकर विरोध -प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर वीसी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की.पूर्णिया कॉलेज से निकला शिक्षकों व छात्रों का यह कैंडल मार्च पीयू प्रशासनिक भवन ,रंग भूमि मैदान चौक ,थाना चौक ,कला भवन रोड ,कचहरी रोड ,समाहरणालय होते हुए आरएनसाव चौक पर समाप्त हुई.

पूर्णिया विश्वविद्यालय वीसी के खिलाफ शिक्षक संघ का विरोध-प्रदर्शन

स्थानांतरण के खिलाफ विरोध कर रहे शिक्षक संघ
इस बाबत पूर्णिया विश्वविधालय शिक्षक संघ के महासचिव ने कहा कि शिक्षक संघ वेतन विसंगती,शिक्षकों के स्थानांतरण समेत दर्जनों मांग को लेकर वीसी से मुलाक़ात कर इन मुद्दे पर सुलह की कोशिश कर रहे थे.लोकिन वीसी ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया.जिस वजह से हमलोगों को गोलबंद होकर मैदान में उतरना परा.

कुलपति के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
वहीं इस मामले पर पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एम के सिंह ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का संचालन नियम कानून से ऊपर उठकर करते हैं.परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के कारण अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं.वीसी ने अपनी खुन्नस पूरा करने के लिए शिक्षकों का स्थानांतरण रातों-रात कर दिया गया है.जिसकी हम पुरजोर आलोचना करते हैं.उन्होंने कहा कि वीसी के सद्बुद्धि के लिए 19 को सद्बुद्धि यज्ञ और 20 अगस्त को धरने का आयोजन किया जाएगा.

पूर्णिया: विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं छात्र संघ ने पीयू वीसी राजेश सिंह के खिलाफ एक जुलुस का आयोजन किया. जिसमें शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर विनोद कुमार ओझा ने कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

विरोघ-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ को लोग
विरोघ-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ को लोग

शिक्षक संघ व छात्र संघ एक साथ हुए गोलबंद
पीयू वीसी के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक साथ हुए गोलबंद होकर विरोध -प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर वीसी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की.पूर्णिया कॉलेज से निकला शिक्षकों व छात्रों का यह कैंडल मार्च पीयू प्रशासनिक भवन ,रंग भूमि मैदान चौक ,थाना चौक ,कला भवन रोड ,कचहरी रोड ,समाहरणालय होते हुए आरएनसाव चौक पर समाप्त हुई.

पूर्णिया विश्वविद्यालय वीसी के खिलाफ शिक्षक संघ का विरोध-प्रदर्शन

स्थानांतरण के खिलाफ विरोध कर रहे शिक्षक संघ
इस बाबत पूर्णिया विश्वविधालय शिक्षक संघ के महासचिव ने कहा कि शिक्षक संघ वेतन विसंगती,शिक्षकों के स्थानांतरण समेत दर्जनों मांग को लेकर वीसी से मुलाक़ात कर इन मुद्दे पर सुलह की कोशिश कर रहे थे.लोकिन वीसी ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया.जिस वजह से हमलोगों को गोलबंद होकर मैदान में उतरना परा.

कुलपति के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
वहीं इस मामले पर पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एम के सिंह ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का संचालन नियम कानून से ऊपर उठकर करते हैं.परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के कारण अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं.वीसी ने अपनी खुन्नस पूरा करने के लिए शिक्षकों का स्थानांतरण रातों-रात कर दिया गया है.जिसकी हम पुरजोर आलोचना करते हैं.उन्होंने कहा कि वीसी के सद्बुद्धि के लिए 19 को सद्बुद्धि यज्ञ और 20 अगस्त को धरने का आयोजन किया जाएगा.

Intro:
पीयू वीसी व पीयू शिक्षक संघ के बीच की कलह अब खुलकर सामने आ गई है। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे पीयू प्रशासन के खुन्नसी फरमान के बाद गोलबंद हुए शिक्षक संघ व छात्र अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं। लिहाजा कई मांगों को ले पीयू वीसी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल चुके शिक्षक संघ व छात्र हाथों में तख्तियां व बैनर लिए सड़क पर उतर आए। कैंडल मार्च निकाल पीयू वीसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीत में नाराज शिक्षकों ने आज कैंडल मार्च, 19 अगस्त को सद्बुद्धि यज्ञ और 20 अगस्त को धरने के आह्वान किया है।




Body:पीयू वीसी के खिलाफ 19 को सद्बुद्धि यज्ञ 20 को धरना..

पीयू वीसी राजेश सिंह व पीयू शिक्षक संघ के बीच की सुलह की सारी कोशिशें फिलहाल नाकाम होती दिख रही हैं। लिहाजा अब तक समझौते के मूड में दिख रहे शिक्षक संघ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। वीसी के खुन्नसी फरमान के बाद गोलबंद हुए शिक्षक आज सड़क पर उतर आए। ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बजापते शिक्षकों ने आज के कैंडल मार्च के साथ ही 19 को सदबुद्धि यज्ञ व 20 अगस्त को एक दिवसीय धरने का आह्वान किया है।


अपनी मांगों को ले शिक्षक संघ व छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च...


वहीं विभिन्न मांगों को ले नाराज शिक्षक संघ व परीक्षा परिणाम में हो रही लेटलतीफी के बाद शिक्षक संघ व छात्र संघ आज गोलबंद होकर सड़क पर उतर आए। पीयू वीसी के खिलाफ विशाल कैंडल मार्च निकाला। पीयू वीसी राजेश सिंह के इस्तीफे सहित विभिन्न मांगों को ले हाथों में बैनर व तख्तियां थामे शिक्षक संघ व छात्र पीयू वीसी के खिलाफ़ जमकर प्रदर्शन करते नजर आए।
पूर्णिया कॉलेज से निकला शिक्षकों व छात्रों का यह कैंडल मार्च पीयू प्रशासनिक भवन ,रंग भूमि मैदान चौक ,थाना चौक ,कला भवन रोड ,कचहरी रोड ,समाहरणालय होते हुए आर एन शॉव चौक आकर खत्म हुआ।


तो इन वजहों से वीसी के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन...


इस बाबत पूर्णिया विश्वविधालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर विनोद कुमार ओझा ने कहा कि कहा कि शिक्षक संघ वेतन में वृद्धि ,संहिताओं के खिलाफ शिक्षकों के स्थानांतरण समेत दर्जनों मांगों को ले शिक्षक संघ लंबे समय से वीसी से मुलाक़ात कर इन मांगों पर सुलह की कोशिशें कर रहे थे। मगर पीयू वीसी ने मिलने तक से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद ही शिक्षकों संघ गोलबंद होकर वीसी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।


धरने पर बैठे शिक्षकों पर रातों-रात हुई थी कार्रवाई....


वहीं पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एम के सिंह ने कहा कि जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को ले धरने पर बैठे शिक्षकों से आपसी खुन्नस पूरा करते हुए पीयू वीसी राजेश सिंह ने शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षकों का स्थानांतरण रातों-रात कर दिया गया है। हम इसकी आलोचना करते हैं। जिसके बाद सभी शिक्षक गोलबंद होकर आज सड़क पर उतरे हैं। आज कैंडल मार्च ,19 को सद्बुद्धि यज्ञ व 20 को धरने का आयोजन शिक्षक संघ की ओर से किया गया है। वहीं परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी के बाद अब छात्र भी वीसी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं।



जानें क्या है माझरा...

बता दें कि बीते कुछ वक्त से पीयू वीसी व पीयू शिक्षकों के बीच जारी इस खींचातानी की चिंगारी दरअसल तब सुलगी जब के कई मांगों को ले धरने पर बैठे शिक्षकों का पीयू वीसी ने रातों-रात स्थानांतरण कर दिया। हालांकि सुलह की कोशिश में जुटे शिक्षक संघ का गुस्सा तब और फुट पड़ा जब पीयू वीसी ने इन शिक्षकों के किसी भी मांग पर गौर करने से साफ इनकार कर दिया। शिक्षकों से मिलने तक नहीं आए। वहीं रिजल्ट में हो रही लेटतीफी ने आग में घी का काम किया। शिक्षक संघ के खिलाफ पीयू छात्र भी वीसी के खिलाफ सड़क पर उतर आए।







Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.