पूर्णिया: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीबुड के खिलाफ विरोध थम नहीं रहा है. देश भर में प्रदर्शन जारी है. सुशांत के पैतृक जिले पूर्णिया में सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार को विशाल जनआक्रोश मार्च निकाला गया. वहीं इस दौरान सुशांत की मौत से नाराज प्रशंसकों ने करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट का पुतला दहन किया.
जनआक्रोश रैली का आयोजन सुशांत के चाचा और बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया. जिला स्कूल से हजारों फैंस के साथ निकाले गए जनआक्रोश रैली को सभी राजनीतिक संगठनों का साथ मिला. सीबीआई जांच की मांग के लिए जेडीयू नेता और महापौर सविता सिंह, बीजेपी नेता अनंत भारती समेत कई दूसरे राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए मार्च में भाग लिया.
नेपोटिज्म के खिलाफ नारेबाजी
जिला स्कूल ग्राउंड से एक विशाल बाइक रैली भी निकाली गई. जो शहर के प्रमुख रास्ते से होते हुए आरएन साव रोड आकर संपन्न हुई. वहीं इस दौरान नाराज फैंस व नेताओं ने आरएन साव चौक पर गोलबंद होकर सीबीआई जांच की मांग को ले जमकर प्रदर्शन किया. अपने चहेते अभिनेता की मौत से नाराज प्रशंसकों ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म के खिलाफ नारे लगाए. वहीं, सुशांत की तस्वीर लिए सैकड़ों लोग गमजदा नजर आए.
सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग
वहीं, बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष व सुशांत के चाचा राकेश सिंह और महापौर सविता सिंह ने कहा कि पूर्णिया की माटी के लाल सुशांत एक साहसी और सफल एक्टर थे. वे हरगिज खुदकुशी नहीं कर सकते. बॉलीवुड में उनके खिलाफ साजिश कर कर उनके प्रोजेक्ट की फिल्में छीनी जाती रही. सलमान खान करण जौहर व आलिया भट्ट जैसे लोगों ने सुशांत को सुसाइड पर विवश किया है. लिहाजा सुशांत मामले की सीबीआई जांच करते हुए दोषी बॉलीवुड अभिनेताओं, अभिनेत्री व डायरेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.