पूर्णियाः बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक दुनिया छोड़ जाने से हर कोई स्तब्ध है. वहीं सुशांत के पैतृक जिले में अब भी लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इस माटी का लाल अब उनके बीच नहीं रहा. बुधवार को इसे लेकर सुशांत के फैंस ने कैंडल मार्च निकाला. जिसमें सुशांत के फैंस समेत जिले के सैकड़ों लोग शामिल रहें.
सड़कों पर सुशांत के फैंस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच की मांग के लिए सुशांत के फैंस ने कैंडल मार्च की शुरुआत आस्था मंदिर से की. जो जेल रोड, टैक्सी स्टैंड होते हुए आर एन शॉव आकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान कोई अपने हाथों में सुशांत की तस्वीर, तो कोई सुशांत को न्याय दिए जाने से जुड़े बैनर थाम माटी के लाल के लिए अपनी आवाज उठाता नजर आया. इस दौरान लोगों ने सुशांत को न्याय दिए जाने से जुड़े नारे लगाए.
फैंस कर रहे सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग
वहीं, इस दौरान सुशांत की मौत से नाराज फैंस ने सलमान खान व करण जौहर समेत दूसरे कथित आरोपी बॉलीवुड डायरेक्टर व एक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में शामिल फैंस और आम लोगों ने दोषी बॉलीवुड अभिनेताओं और डायरेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नाराज फैंस ने कहा कि अब वे आजीवन दोषी एक्टरों व डायरेक्टर की फिल्म नहीं देखेंगे. वहीं इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर इस माटी के लाल सुशांत को श्रद्धांजलि दी.