ETV Bharat / state

पूर्णिया में बच्चों ने लगाया फूड कैंप, भोजन के जरिए बांटा सामाजिक सौहार्द

समूचा खेल का मैदान फूड कैंप से पटा नजर आया. जहां छात्र-छात्राएं लजीज पकवान बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते दिखे.

students organised food camp in purnea
पूर्णिया में फूड कैंप
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:50 AM IST

पूर्णिया: जिले में भारत स्काउट गाइड की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फूड कैंप का आयोजन किया गया. जहां छात्रों ने खुद कैंप लगाकर एक से बढ़कर एक पकवान बनाया. साथ ही एक-दूसरे के हाथों से बनी 50 से भी अधिक लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया. बता दें कि इस फूड कैंप में 4 सरकारी विद्यालयों के 250 से भी अधिक छात्र शामिल रहे.

जातिगत समभाव लाना है उद्देश्य
फूड कैंप का आयोजन शहर स्थित आदर्श क्रीडा मैदान में किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे के हाथों से बनी एक से बढ़कर एक व्यंजनों के बहाने छात्र -छात्राओं में धार्मिक और जातिगत समभाव लाना था. साथ ही आपदा की स्थिति में खुद को सक्षम बनाना था.

फूड कैंप में बच्चों ने किया एक-दूसरे का सहयोग

सामाजिक फर्क भूले बच्चें
इस बाबत परोरा स्थित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर आयोजित इस कैंप के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों और सम्प्रदायों से आने वाले स्टूडेंट्स में समभाव को मजबूत बनाना है. बच्चों ने यहां सामाजिक फर्क भूलकर एक-दूसरे के थालियों में रखे पकवान का स्वाद चखा है.

students organised food camp in purnea
फूड कैंप में खाना बनाते बच्चे

बच्चों ने किया एक-दूसरों का सहयोग
समूचा क्रीडा मैदान फूड कैंप से पटा नजर आया. जहां छात्र-छात्राएं लजीज पकवान बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते दिखे. इसके अलावा स्कूली शिक्षक बच्चों के हाथों परोसे जा रहे व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाते भी नजर आए.

पूर्णिया: जिले में भारत स्काउट गाइड की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फूड कैंप का आयोजन किया गया. जहां छात्रों ने खुद कैंप लगाकर एक से बढ़कर एक पकवान बनाया. साथ ही एक-दूसरे के हाथों से बनी 50 से भी अधिक लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया. बता दें कि इस फूड कैंप में 4 सरकारी विद्यालयों के 250 से भी अधिक छात्र शामिल रहे.

जातिगत समभाव लाना है उद्देश्य
फूड कैंप का आयोजन शहर स्थित आदर्श क्रीडा मैदान में किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे के हाथों से बनी एक से बढ़कर एक व्यंजनों के बहाने छात्र -छात्राओं में धार्मिक और जातिगत समभाव लाना था. साथ ही आपदा की स्थिति में खुद को सक्षम बनाना था.

फूड कैंप में बच्चों ने किया एक-दूसरे का सहयोग

सामाजिक फर्क भूले बच्चें
इस बाबत परोरा स्थित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर आयोजित इस कैंप के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों और सम्प्रदायों से आने वाले स्टूडेंट्स में समभाव को मजबूत बनाना है. बच्चों ने यहां सामाजिक फर्क भूलकर एक-दूसरे के थालियों में रखे पकवान का स्वाद चखा है.

students organised food camp in purnea
फूड कैंप में खाना बनाते बच्चे

बच्चों ने किया एक-दूसरों का सहयोग
समूचा क्रीडा मैदान फूड कैंप से पटा नजर आया. जहां छात्र-छात्राएं लजीज पकवान बनाने में एक-दूसरे का सहयोग करते दिखे. इसके अलावा स्कूली शिक्षक बच्चों के हाथों परोसे जा रहे व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाते भी नजर आए.

Intro:

जिले में मेहमान साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई से पहले भारत स्काउट गाइड की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फ़ूड कैम्प का आयोजन किया गया। इस फ़ूड कैम्प में 4 स्कूलों के 250 से भी अधिक स्टूडेंट्स शामिल रहे। जहां स्टूडेंट्स ने फ़ूड कैम्प लगाकर एक से बढ़कर एक पकवान बनाया। इसके साथ ही एक-दूसरे के हाथों बनी 50 से भी अधिक लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।





Body:नए साल के स्वागत को ले फूड कैम्प का आयोजन...

वहीं पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन से ठीक पहले फ़ूड कैम्प का आयोजन शहर स्थित आदर्श क्रीड़ा मैदान में किया गया था। जिसका मेन मकसद थालियों में परोसे गए हाथों से बनी एक से बढ़कर एक व्यंजनों के बहाने छात्र -छात्राओं में धार्मिक व जातिगत समभाव का संदेश देने के साथ ही आपदा की स्थिति के लिए खुद को सक्षम बनाना है।


बच्चों ने बनाए 50 तरह के लजीज पकवान, शिक्षक हुए मुरीद..

समूचा विद्यालय परिसर फ़ूड कैम्प से पटा नजर आया। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लजीज पकवान बनाने में एक- दूसरे का सहयोग किया। इस बाबत स्कूली शिक्षक बच्चों के हाथों परोसे जा रहे व्यंजनों का जमकर लुफ्त लेते नजर आए। वहीं स्कूली स्टूडेंट्स भी एक-दूसरे के थालियों में परोसे गए लजीज व्यंजनों का बड़े ही चाव से आनंद उठाते दिखाई दिए।
इस दौरान अनगिनत फ़ूड कैम्पों में रखे 50 से भी अधिक व्यंजन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आए।


भेदभाव दूर करने में सहायक साबित हो रहे ये आयोजन...


इस बाबत परोरा स्थित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने बताया पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर आयोजित इस कैम्प का मेन मकसद समाज के विभिन्न वर्गों ,सम्प्रदायों व जातियों से आने वाले स्टूडेंट्स में समभाव को मजबूत बनाना है। यहां विभिन्न समुदायों से आने वाले स्कूली बच्चों ने कैम्प बनाने से लेकर लजीज पकवान बनाने में मदद की। सामाजिक फर्क भूलकर एक-दूसरे के थालियों में रखे पकवान का स्वाद चखा।

परोरा विद्यालय -प्रधान शिक्षिका ,सुचित्रा कुमारी


तो ये है आयोजन का मेन मकसद...


वहीं स्कूल समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे आयोजन मेलभाव ,मनोरंजन व खुद को हर परिस्थिति के लिए सक्षम बनाने के साथ ही बच्चों में शिक्षा के मानसिक दबाव को भी करता है। साथ ही इस आयोजन का मकसद आपात स्थितियों में खुद के साथ ही आफत में पड़े अन्य लोगों की मदद करना है। इस बाबत स्टूडेंट्स ने कहा कि ऐसे आयोजन सभी जिलों में किया जाना चाहिए। ताकि बच्चे एक दूसरे से घुलने मिल सके साथ ही सामूहिक सहभागिता का मोरल सीख सकें।


बाईट 2- स्कूल समन्वयक ,मनीष श्रीवास्तव

बाईट 3,4,5- स्टूडेंट्स , रौशन कुमार , ज्योति कुमारी व अमृता कुमारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.