पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे दो भाइयों को जानकीनगर थाना क्षेत्र में रोककर गोली मारी गई. वारदात में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी है. उसका इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों ने गांव के पवन यादव, नवीन यादव, पंकज यादव और रतन यादव पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: शटर काट कर 259 सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुजफ्फरपुर के चार शातिर गिरफ्तार
दो भाइयों को दबंगों ने मारी गोली : गोली लगने से मरने वालों में संतोष यादव है जबकि उसका भाई बबलू यादव बुरी तरह से जख्मी है. परिजनों ने बताया कि भोज खाकर लौटने के दौरान उसके भाई को रोक लिया गया. संतोष और बबलू दोनों परिजनों के पास पहुंचे, उन्होंने परिजनों को बात बताई. परिजन जब वहां रोकने का कारण पूछने पहुंचे तो नामजद लोगों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई और लाठी डंडे से हमला किया गया.
एक भाई की वारदात में मौत : इसी दौरान चली गोली संतोष यादव को लगी. संतोष वहीं मौके पर ही गिर गया. जबकि दूसरी गोली बबलू यादव के हाथ में लगी. उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. केस से संबंधित दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये मामला प्रेम प्रसंग या जमीन विवाद का दिख रहा है.
"हमने गांव के ही पवन, नवीन, पंकज और रतन यादव पर हत्या का केस दर्ज कराया है. इन लोगों ने हमारे भतीजे की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस में केस दर्ज करा दिए हैं. दूसरा भतीजा भी घायल है."- बालकृष्ण यादव, मृतक के चाचा