ETV Bharat / state

बोले शाहनवाज हुसैन- CM नीतीश के नेतृत्व में ये रोजगार और उद्योग का है कार्यकाल - सीएम नीतीश कुमार

बिहार के पूर्णिया में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की. उद्योग मंत्री ने वृक्षारोपण के साथ ही रेशम वाटिका में रेशम उत्पादों की प्रदर्शी का भी निरीक्षण किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम के नेतृत्व का कार्यकाल रोजगार और उद्योग का कार्यकाल है.

Minister Shahnawaz Hussain
Minister Shahnawaz Hussain
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:00 PM IST

पूर्णिया: बिहार सरकार (Bihar Government) के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) शनिवार को उद्योग विभाग के कार्यक्रमों में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका उपस्थित थे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग भवन परिसर में वृक्षारोपण किया. साथ ही रेशम वाटिका (Resham Vatika) प्रदर्शनी में जिले के अलग-अलग स्थानों से रेशम के विभिन्न उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा.

यह भी पढ़ें- भागलपुर पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गोपाल मंडल पर किए गए सवालों को किया अनसुना

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्णिया सीमांचल की राजधानी है और यहां उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. मखाना, रेशम, केला और मक्का आधारित उद्योग के कार्य यहां चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में बंद पड़े जूट मिल को जल्दी शुरू किया जाएगा. वहीं पटना की तर्ज पर पूर्णिया में भी खादी मॉल बनाया जाएगा.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित चार योजनाओं के लिए युवाओं से आवेदन मंगाए जा रहे हैं. जिसे पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्तियों को दिया जाएगा. ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उद्यमी योजना को पास कराने के लिए कुछ लोग दलाली कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाएगा.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

बहुत जल्द जिले के 10000 लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. उद्योग मंत्री ने बियाडा में आग लगने से बंद हुई जूट फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया इसे जल्द से जल्द खोलने पर विचार किया जा रहा है. 12 करोड़ से बनने वाला उत्तर बिहार का पहला और बिहार के दूसरे खादी माॅल के स्थल का निरीक्षण उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. खादी संघ इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रहा है.

अमृत महोत्सव के तहत जिले में एक बड़ा खादी मेला भी लगाया जाएगा. पूर्णिया के साथ ही विधानसभा वाइस भी मेला लगाया जाएगा. कुल 75 मेला लगाना है. इसके लिए समय और तारीख तय की जानी है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम का सपना है कि बिहार के नौजवानों को काम दिया जाए. हमने कई योजनाएं शुरू की है. जो लोग कोरोना काल में बाहर से बिहार लौटे थे आज सभी अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये जो कार्यकाल है वो रोजगार और उद्योग का कार्यकाल है. बिहार में उद्योग का जाल बिछाने और टूरिज्म का हब बनाने का दावा भी उद्योग मंत्री ने किया है.

यह भी पढ़ें- 25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार

यह भी पढ़ें- बिहार में उद्योग का माहौल है- शाहनवाज हुसैन

पूर्णिया: बिहार सरकार (Bihar Government) के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) शनिवार को उद्योग विभाग के कार्यक्रमों में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका उपस्थित थे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग भवन परिसर में वृक्षारोपण किया. साथ ही रेशम वाटिका (Resham Vatika) प्रदर्शनी में जिले के अलग-अलग स्थानों से रेशम के विभिन्न उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा.

यह भी पढ़ें- भागलपुर पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गोपाल मंडल पर किए गए सवालों को किया अनसुना

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्णिया सीमांचल की राजधानी है और यहां उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. मखाना, रेशम, केला और मक्का आधारित उद्योग के कार्य यहां चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में बंद पड़े जूट मिल को जल्दी शुरू किया जाएगा. वहीं पटना की तर्ज पर पूर्णिया में भी खादी मॉल बनाया जाएगा.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित चार योजनाओं के लिए युवाओं से आवेदन मंगाए जा रहे हैं. जिसे पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्तियों को दिया जाएगा. ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उद्यमी योजना को पास कराने के लिए कुछ लोग दलाली कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाएगा.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

बहुत जल्द जिले के 10000 लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. उद्योग मंत्री ने बियाडा में आग लगने से बंद हुई जूट फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया इसे जल्द से जल्द खोलने पर विचार किया जा रहा है. 12 करोड़ से बनने वाला उत्तर बिहार का पहला और बिहार के दूसरे खादी माॅल के स्थल का निरीक्षण उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. खादी संघ इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रहा है.

अमृत महोत्सव के तहत जिले में एक बड़ा खादी मेला भी लगाया जाएगा. पूर्णिया के साथ ही विधानसभा वाइस भी मेला लगाया जाएगा. कुल 75 मेला लगाना है. इसके लिए समय और तारीख तय की जानी है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम का सपना है कि बिहार के नौजवानों को काम दिया जाए. हमने कई योजनाएं शुरू की है. जो लोग कोरोना काल में बाहर से बिहार लौटे थे आज सभी अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये जो कार्यकाल है वो रोजगार और उद्योग का कार्यकाल है. बिहार में उद्योग का जाल बिछाने और टूरिज्म का हब बनाने का दावा भी उद्योग मंत्री ने किया है.

यह भी पढ़ें- 25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार

यह भी पढ़ें- बिहार में उद्योग का माहौल है- शाहनवाज हुसैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.