पूर्णियाः जिला सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही 15 साल विपक्ष सरकार के कार्यकाल मैं हुए अपहरण और फिरौती की बात भी की.
'भाजपा सरकार उद्योगकर्मी दे रहे रोजगार'
भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बबलू गुप्ता ने बताया कि 15 साल पूर्व की सरकार के कार्यकाल में अपहरण और फिरौती जैसे मामले चरम सीमा पर थे. युवा लोग उस समय अपहरण कर फिरौती मांगना अपना व्यापार समझते थे. उनके कार्यकाल में कोई भी उद्योगकर्मी अपने उद्योग बिहार में लगाने से डरते थे. लेकिन जब भाजपा सरकार आई तो अब वही उद्योगकर्मी अपनी-अपनी फैक्ट्रियां लगाकर बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नीतीश सरकार के फैसले पर बोले महादलित- अब हम नौकरी पाने के लिए हत्या का इंतजार करें?
जीत को लेकर आश्वस्त है बीजेपी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं. वहीं, विपक्ष के कार्यकाल में हुए घटना की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं. इनका मानना है कि अब मतदाता जागरूक हो गए हैं और जो विकास का काम भाजपा के कार्यकाल में हुआ है, उसे देखकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता उनकी सरकार को चुनेंगे.