पूर्णिया: यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही वैन ड्राइवर और एक बच्चे मौत हो गई. वहीं, दस बच्चे घायल हो गए हैं. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामला जिले के डगरुआ थाना अन्तर्गत बांधपुल का है. बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल के वैन छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के वैन में जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई.
घायलों को सदर अस्पताल रेफर
घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए कि सभी बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.