पटनाः बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक हादसा में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Purnea) हो गई. घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया है. घटना बायसी एनएच 31 की बताई जा रही है. मृतक साजिद के परिजनों ने बताया कि घर में जन्मदिन की पार्टी थी. इसी की तैयारी के लिए बाजार गया था. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल छानबीन में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह भी पढ़ेंः पटना: अपराधियों ने सफाईकर्मी को चाकू गोदा, NMCH में गंभीर हालत में भर्ती
बाइक-बस की टक्करः परिजनों ने बताया कि बाइक-बस की आमने-सामने में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया है. मृतक के भाई अब्दुल बारी ने बताया साजिद घर से बाइक से बाजार निकला था. वापस लौटने के दौरान बायसी NH31 पर हादसा हो गया. जिससे साजिद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घर में बर्थडे पार्टी थीः बताया जाता है कि साजिद के घर में बर्थडे पार्टी थी. इसी की तैयारी को लेकर सामान लाने के लिए वह बाजार निकला था. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. खुशी का माहौल गम में बदल गया. मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद बस को छोड़कर चालक फरार हो गया.
"जन्मदिन की पार्टी के लिए बाजार से सामान लाने गया था. बाजार से वापस घर आने के दौरान बायसी में बस व बाइक में टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही साहिद की मौत हो गई." -अब्दुल बारी, मृतक का भाई