पूर्णिया: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां लॉरी और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
पूर्णिया: लॉरी और ऑटो में भीषण टक्कर, 3 की मौत, 7 घायल - पूर्णिया न्यूज
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मीरगंज चौक पर लॉरी और ऑटो की टक्कर हुई. सभी मृतक और घायल देवघर से वापस भवानीपुर की ओर जा रहे थे.
इलाजरत मरीज
पूर्णिया: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां लॉरी और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
Intro:ANCHOR---पुर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई बड़ी हादसा । टैंक लॉरी और ऑटो की टक्कर में तीन की हुई मौत और 7 लोग हुए घायल ।सभी ऑटो से देवघर से लौट रहे थे । अभी तक यह पता चल सका है कि ये लोग कहा के रहने वाले है ।
Body:VO-- घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मीरगंज चौक पर टैंक लॉरी और ऑटो की टक्कर में यह हादसा हुआ है । सभी मृतक एवं घायल देवघर से वापस भवानीपुर की ओर जा रहे थे । ये सभी पुर्णिया की ओर से आ रहे थे और टैंक लॉरी काफी तेज रफ्तार में आ रही थी । जिससे ऑटो और लॉरी में सीधी टक्कर हुई । घटनास्थल पर दो मई मौत हुई थी । इलाज के द्वरान एक कि मौत अस्पताल में हो गई । 7 लोग बुरी तरह घायल हुए । तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पुर्णिया लाया गया था और अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली । वह घटनास्थल पर पहुच सभी घायलों को ले पुर्णिया अस्पताल लाये । पुलिस घायल के होश में आने का इंतजार कर रही है । जिससे पता चल सकेगा कि ये सभी कहा के रहने वाले है और उनके परिजन तक घटना की जानकारी दी जा सके ।
BYTE---वरुण कुमार झा ( थाना प्रभारी , मीरगंज )
Conclusion:तेज रफ्तार का कहर कई के घर की रोशनी बुझा देती हैं ।
ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA
Body:VO-- घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मीरगंज चौक पर टैंक लॉरी और ऑटो की टक्कर में यह हादसा हुआ है । सभी मृतक एवं घायल देवघर से वापस भवानीपुर की ओर जा रहे थे । ये सभी पुर्णिया की ओर से आ रहे थे और टैंक लॉरी काफी तेज रफ्तार में आ रही थी । जिससे ऑटो और लॉरी में सीधी टक्कर हुई । घटनास्थल पर दो मई मौत हुई थी । इलाज के द्वरान एक कि मौत अस्पताल में हो गई । 7 लोग बुरी तरह घायल हुए । तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पुर्णिया लाया गया था और अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली । वह घटनास्थल पर पहुच सभी घायलों को ले पुर्णिया अस्पताल लाये । पुलिस घायल के होश में आने का इंतजार कर रही है । जिससे पता चल सकेगा कि ये सभी कहा के रहने वाले है और उनके परिजन तक घटना की जानकारी दी जा सके ।
BYTE---वरुण कुमार झा ( थाना प्रभारी , मीरगंज )
Conclusion:तेज रफ्तार का कहर कई के घर की रोशनी बुझा देती हैं ।
ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA