पूर्णिया: जिले के कसबा प्रखंड में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां जर्जर सड़क को लेकर राजद कार्यकताओं ने नेहरू चौक से स्टेशन मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर धान रोपनी कर सरकार और उसके सिस्टम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
'घोषणाओं की है ये सरकार'
इस बाबत राजद के युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि ये सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सड़क से लाखों लोगों की आबादी का आवागमन होता है. सड़क कई सालों से जर्जर है, लेकिन सरकार इसे बना नहीं रही.
सालों से नहीं हुई सड़क की मरम्मती
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस संबंध में कई बार सड़क निर्माण विभाग से सड़क मरम्मति की मांग की जाती रही. बावजूद इसके विभाग सड़क की मरम्मति को लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें बारिश का पानी जमा होते ही सड़क बहते झील में तब्दील हो जाता है.