ETV Bharat / state

पटना: छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

दानापुर स्थित नारी गुँजन संस्था में रह रही एक छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 11:06 AM IST

सड़क दुर्घटना

पटना: जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. छात्रा एक संस्था में रह कर पढ़ाई करती थी. परिजन हत्या की अशंका व्यक्त कर रहे हैं. छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ती थी.

मामला जिले के दानापुर स्थित नारी गुँजन संस्था का है. बताया जा रहा है कि छात्रा यहां रह कर पढ़ाई करती थी. इसकी कुछ दिनों से छात्रा की तबियत खराब थी. परिजनों को अचनाक छात्रा की मौत होने की खबर मिली.

परिजन का बयान.

परिजन हत्या की अशंका जता रहे हैं

छात्रा मसौढ़ी थाना अन्तर्गत तारेगना महादलित टोला की रहने वाली है. छात्रा के परिजन हत्या की अशंका जता रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं.

पटना: जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. छात्रा एक संस्था में रह कर पढ़ाई करती थी. परिजन हत्या की अशंका व्यक्त कर रहे हैं. छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ती थी.

मामला जिले के दानापुर स्थित नारी गुँजन संस्था का है. बताया जा रहा है कि छात्रा यहां रह कर पढ़ाई करती थी. इसकी कुछ दिनों से छात्रा की तबियत खराब थी. परिजनों को अचनाक छात्रा की मौत होने की खबर मिली.

परिजन का बयान.

परिजन हत्या की अशंका जता रहे हैं

छात्रा मसौढ़ी थाना अन्तर्गत तारेगना महादलित टोला की रहने वाली है. छात्रा के परिजन हत्या की अशंका जता रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं.

Intro:पूर्णिया जिला में पिछले तीन दिनों में 15 से अधिक लोगो की मौत सड़क हादसे में हो गई । यह कहना गलत नही होगा कि इनदिनों पूर्णिया की सड़क खून की प्यासी हो गई है ।


Body:पूर्णिया के मरंगा थाना के नेवालाल चौक स्थित बसंत विहार के संतोष की मौत सड़क हादसे में हो गई । संतोष का नेवालाल चौक पर जुता-चप्पल का दुकान है । देर रात दुकान बंद कर जैसे ही घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे उसी वक्त तेज रफ्तार से मरंगा की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया । स्थानीय लोगो ने संतोष को अस्पताल पहुँचाया । जहाँ ईलाज के द्वरान संतोष की मौत हो गई । पिछले तीन दिन में पूर्णिया के नेवालाल चौक , पावर ग्रीड , मरंगा , रानीपतरा , मीरगंज ,बायसी , कसवा , डगरुआ में सड़क हादसे में 15 से अधिक के घर के चिराग को खूनी सड़क ने अपने खोख मे समेट लिया । स्थानीय लोग प्रशासन से ट्रैफिक की मांग चौक चौराहे पर करने की मांग कर रहे है । मगर जबतक तेज रफ्तार पर रोक नही लगती तब तक इस तरह की घटना पर रोक लगना नामुमकिन है । यह खूनी सड़क ने किसी की मांग उजाड़ी तो किसी के लाल तो किसी बच्चों के सर से पिता का साया
बाइट--परिजन


Conclusion:इस तरह की घटना पर रोक तेज रफ्तार ही लगा सकती है । इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.