ETV Bharat / state

पूर्णिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड की संवरेगी सूरत, जीर्णोद्धार के लिए जिला परिषद ने दी हरी झंडी - तरराज्यीय बस स्टैंड की सूरत बदलेगी

पूर्णिया के अंतरराज्यीय बस स्टैंड की स्थिति दशकों से बदहाल थी. इसके जीर्णोद्धार के लिए जिला परिषद ने हरी झंडी दे दी है. बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. बस स्टैंड को हाइटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

पूर्णिया बस स्टैंड
पूर्णिया बस स्टैंड
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:22 AM IST

पूर्णियाः दशकों से अधर में लटके पूर्णिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जर्जर बस अड्डे के जीर्णोद्धार के लिए जिला परिषद ने हरी झंडी दे दी है. वहीं जिला परिषद की मंजूरी मिलने के साथ ही मई के पहले हफ्ते में इसके संवारने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बकायदा इसकी योजना भी तैयार कर ली गई है. वहीं वर्षों से बदहाल पड़े बस अड्डे के कायाकल्प पर जिला परिषद की मुहर लगने के बाद लोगों में उत्साह का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः 1 साल बाद गया एयरपोर्ट से आज भरेगी एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

बस स्टैंड का होगा कायाकल्प
दरअसल लंबे समय से 52 एकड़ की जमीन पर बने बस स्टैंड को संवारने और हाईटेक बनाने को लेकर बस स्टैंड संचालकों और कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था. हालांकि जिला परिषद की ओर से बस अड्डे को स्थानांतरित कर मरंगा में शिफ्ट किया जाना था, मगर बाद में इस चिन्हित स्थान पर फिजोंन सीमेन स्थापित कर दिया गया. जिसके बाद से इसके जीर्णोद्धार का कार्य अधर में अटका था.

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
ईटीवी भारत से बात करते हुए उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके कायाकल्प को लेकर एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जल्द ही बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा. बस स्टैंड को हाइटेक सुविधाओं से लैश किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इसे भी पढे़ंः आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी

मई से शुरू हो जाएगा काम
बस स्टैंड के कायाकल्प से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष कांति देवी ने बताया कि 52 एकड़ में फैले बस स्टैंड में फैले कचरे का उठाव कराया जाएगा. वहीं, यात्री और उसके सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए बस स्टैंड के दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. साथ ही बस स्टैंड की साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.

हाईटेक होगा बस स्टैंड, संवरेगी सूरत
जीर्णोद्धार कार्य के तहत बस स्टैंड में कुल 3 द्वार बनाए जाएंगे. ताकि बसों का व्यवस्थित ढंग से आवागमन हो सके. वहीं, सड़क पर जाम की स्थिति ना बने इसके लिए बस स्टैंड और सड़क के बीच की कच्ची जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा. यात्रियों के बैठने के लिए यात्री सेड निर्मित किए जाएंगे. योजना में प्लेटफार्म टिकट भवन, यात्री विश्राम गृह व बस एसोसिएशन के दफ्तर का निर्माण कार्य शामिल है. वहीं बस स्टैंड में पूर्व की तरह जलजमाव की समस्या न आए इसके लिए बस स्टैंड परिसर में नलियों का निर्माण कराया जाएगा. बस स्टैंड परिसर में आधा दर्जन यूरिनल व स्नानागार का निर्माण कराया जाएगा. शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था होगी.

लोगों में हर्ष का माहौल
वहीं बस अड्डे के कायाकल्प से गदगद बस एसोसिएशन व स्थानीयों ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि बस अड्डे की तस्वीर बदलेगी. इसके जीर्णोद्धार के लिए जो प्रयास वर्षों से किए जा रहे हैं, आखिरकार वह अब जाकर सफल होता नजर आ रहा है.

पूर्णियाः दशकों से अधर में लटके पूर्णिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जर्जर बस अड्डे के जीर्णोद्धार के लिए जिला परिषद ने हरी झंडी दे दी है. वहीं जिला परिषद की मंजूरी मिलने के साथ ही मई के पहले हफ्ते में इसके संवारने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बकायदा इसकी योजना भी तैयार कर ली गई है. वहीं वर्षों से बदहाल पड़े बस अड्डे के कायाकल्प पर जिला परिषद की मुहर लगने के बाद लोगों में उत्साह का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः 1 साल बाद गया एयरपोर्ट से आज भरेगी एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

बस स्टैंड का होगा कायाकल्प
दरअसल लंबे समय से 52 एकड़ की जमीन पर बने बस स्टैंड को संवारने और हाईटेक बनाने को लेकर बस स्टैंड संचालकों और कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था. हालांकि जिला परिषद की ओर से बस अड्डे को स्थानांतरित कर मरंगा में शिफ्ट किया जाना था, मगर बाद में इस चिन्हित स्थान पर फिजोंन सीमेन स्थापित कर दिया गया. जिसके बाद से इसके जीर्णोद्धार का कार्य अधर में अटका था.

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
ईटीवी भारत से बात करते हुए उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके कायाकल्प को लेकर एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जल्द ही बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा. बस स्टैंड को हाइटेक सुविधाओं से लैश किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इसे भी पढे़ंः आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी

मई से शुरू हो जाएगा काम
बस स्टैंड के कायाकल्प से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष कांति देवी ने बताया कि 52 एकड़ में फैले बस स्टैंड में फैले कचरे का उठाव कराया जाएगा. वहीं, यात्री और उसके सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए बस स्टैंड के दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. साथ ही बस स्टैंड की साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.

हाईटेक होगा बस स्टैंड, संवरेगी सूरत
जीर्णोद्धार कार्य के तहत बस स्टैंड में कुल 3 द्वार बनाए जाएंगे. ताकि बसों का व्यवस्थित ढंग से आवागमन हो सके. वहीं, सड़क पर जाम की स्थिति ना बने इसके लिए बस स्टैंड और सड़क के बीच की कच्ची जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा. यात्रियों के बैठने के लिए यात्री सेड निर्मित किए जाएंगे. योजना में प्लेटफार्म टिकट भवन, यात्री विश्राम गृह व बस एसोसिएशन के दफ्तर का निर्माण कार्य शामिल है. वहीं बस स्टैंड में पूर्व की तरह जलजमाव की समस्या न आए इसके लिए बस स्टैंड परिसर में नलियों का निर्माण कराया जाएगा. बस स्टैंड परिसर में आधा दर्जन यूरिनल व स्नानागार का निर्माण कराया जाएगा. शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था होगी.

लोगों में हर्ष का माहौल
वहीं बस अड्डे के कायाकल्प से गदगद बस एसोसिएशन व स्थानीयों ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि बस अड्डे की तस्वीर बदलेगी. इसके जीर्णोद्धार के लिए जो प्रयास वर्षों से किए जा रहे हैं, आखिरकार वह अब जाकर सफल होता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.