पूर्णिया: कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से जन जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. इस कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. अनलॉक होते ही विवि ने परीक्षा डेट अनाउंस कर दिया है. इसी के साथ पीयू में पढ़ने वाले करीब 70 हजार स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया.
जानकारी के मुताबिक स्नातक, पीजी और पीएचडी कोर्स वर्क समेत सभी परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होगी. यूजीसी की गाइडलाइंस पर अमल में रखते हुए इन परीक्षाओं में के वस्तुनिष्ठ सवाल ही डाले जाएंगे. वहीं, परीक्षा के साथ-साथ परिणाम और दाखिले की तिथि भी घोषित कर दी गई है. पीयू वीसी राजेश सिंह ने परीक्षा कैलेंडर जारी कर जानकारी दी.
पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ सवाल
पीयू प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीयू कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि 1 जुलाई से स्नातक, पीजी, पीएचडी कोर्स वर्क और सेल्फ फाइनेंस कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. यूजीसी के निर्देशानुसार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे. इसे पीजी और पीएचडी की परीक्षा में भी लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये है परीक्षा शेड्यूल
पीयू वीसी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी विषयों के रिजल्ट 31 जुलाई-15 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे. डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 24-30 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी जबकि वर्ग संचालन 1 सितंबर से शुरू हो जाएगा. वहीं, पार्ट वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 15 जून के आसपास प्रारंभ होगी. पीएचडी में फेलोशिप की परीक्षा की तिथि भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. पीएचडी सत्र 20- 23 के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में ली जाएगी. 1 जुलाई से पीएचडी कोर्स वर्क, पीजी फोर्थ सेमेस्टर, पीजी सेकेंड सेमेस्टर व सेल्फ फाइनेंस कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें तकरीबन 70 हजार स्टूडेंट्स बैठेंगे.
31 जुलाई-15 अक्टूबर तक जारी होंगे परीक्षा परिणाम
बता दें कि पीजी फोर्थ और सेकेंड सेमेस्टर सेल्फ फाइनेंस व पीएचडी वर्क कोर्स की परीक्षा 15 जुलाई तक, डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा 15 से 30 जुलाई, बीएड के 2018-20 के दो सत्रों की परीक्षा 20-30 अगस्त, एलएलबी के दोनों सत्र की परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच ली जाएगी. इसके अलावा 31 जुलाई-15 अक्टूबर तक इन सभी विषयों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. पीजी व बीएड के परिणाम अगस्त-सितंबर के बीच जारी किए जाएंगे. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर चलना होगा.