पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया (Purnea) जिला 44 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण (Corona Vaccination) में जहां अव्वल रहा है. वहीं जिले को 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. जिला अधिकारी के कुशल नेतृत्व और डॉक्टर-नर्स के सामूहिक प्रयास से ये मुमकिन हो पाया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: लगातार बारिश से दुर्गावती नदी सहित कई नदियां उफान पर, पानी में बहा डायवर्सन
टीकाकरण में पूर्णिया अव्वल
अभी तक के जारी आकंड़ों के अनुसार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में पूर्णिया बिहार में अव्वल आया है. इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में भी पूर्णिया जिला चौथे स्थान पर आया है. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि 45 वर्ष से ऊपर के 38% लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.
18 से 44 आयु वर्ग में भी तेजी से टीकाकरण हो रहा है. कुछ लोग टीका लेना नहीं चाह रहे थे. ऐसे में धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर और डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाया गया और उन्हें टीका दिलवाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये स्थान बरकरार रहे और पूर्णिया 18 से 44 उम्र के लोगों को भी टीका लगाने में प्रथम स्थान प्राप्त कर जल्द से जल्द सभी योग्य लोगों का टीकाकरण कर सके. -राहुल कुमार, डीएम
ये भी पढ़ें: बिहार PHQ का फैसला: संविदा ड्राइवर की सेवा 31 जुलाई तक हो जाएगी समाप्त
डीएम राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि टीका जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि जिंदगी बचाने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है.