पूर्णिया: सुशासन की सरकार के एक अधिकारी की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे अधिकारी रुपौली प्रखंड के सीआई रामचंद्र मोची बताए जा रहे हैं. वीडियो करीब 13 मिनट की है, जिसमें सीआई मटन के साथ शराब का लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं शराब के साथ सीई मोटेशन और जमीन की डील की कहानी कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में श्रिति पांडे ने पुआल से बना दिया कोविड अस्पताल, 'फोर्ब्स' ने भी माना लोहा
सीई खुद अपनी जुबानी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती के खास होने का दावा भी कर रहे हैं. इस वीडियो में गाने की आवाज भी सुनाई पड़ रही है जो किसी शादी समारोह की लग रही है. सीआई के साथ कई और लोग भी शराब का लुफ्त लेते दिखाई रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो में तस्वीर सिर्फ सीआई की ही दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने छिपकर वीडियो बनाया है. जमीन के मोटेशन में किस तरह लाखों रुपए का वारा न्यारा होता है इसका भी खुलासा सीआई कर रहे हैं.
एडीएम ने दिया जांच का आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच कराने की बात कही गई है. एडीएम तारिक इकबाल ने धमदाहा डीसीएलआर मो. शाहजहां को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. मो. शाहजहां ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा "जांच शुरू कर दी गई है. जांच में अभी कुछ वक्त लगेगा. उसके बाद जांच रिपोर्ट एडीएम कार्यालय को सौंप दिया जाएगा."
सीआई की सफाई, पी रहा था कोल्ड ड्रिंक
वायरल वीडियो को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता आकाश कुमार से सीआई से सवाल पूछा तो उन्होंने शराब पीने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैं तो कोल्ड ड्रिंक पी रहा था. वीडियो में शराब की बोतल दिखने से जुड़ा प्रश्न पूछने पर सीआई ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस