पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब शराब के तस्कर रंगे हाथ पकड़े गए. जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्कर को धर दबोचा.
पूर्णिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 5700 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान सरगना सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
शराब की खेप के साथ पकड़ा गया सरगना
पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि शराब तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. अरुणाचल प्रदेश से बंगाल होते हुए बिहार में शराब का एक बड़ा खेप लाया जाता है. इसका मुख्य सरगना पूर्वी चंपारण निवासी रंजन जायसवाल है. पुलिस की एक टीम लगातार निगाह रख रही थी. जानकारी मिली की रंजन जायसवाल शराब लेकर बिहार आ रहा है.
छोड़ने के लिए पुलिस को दिया पैसे का लालच
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सरगना को गिरफ्तार किया. इस कारोबार में रंजन का सहयोग विकास कुमार केशरी करता था. केशरी को भी कार से गिरफ्तार कर लिया गया. रंजन के कार के पीछे विदेशी शराब से भरा ट्रक भी था. पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि रंजन ने पुलिसकर्मी को छोड़ने एवज में 6 लाख का ऑफर भी दिया.
5 से 6 लाख की होती थी बचत
पुलिस के समक्ष रंजन ने खुलासा करते हुए कहा कि वह खुदरा शराब बेचने के बजाए पुरी ट्रक सप्लाई करता था. इसमें उसे 5 से 6 लाख तक मोटी रकम की बचत होती थी.