ETV Bharat / state

हथियार उठाने वाले हाथ अब चला रहे गांधी जी का चरखा, पूर्णिया सेंट्रल जेल के कैदी ले रहे हैंडलूम का प्रशिक्षण - prisoners learning handloom work in purnea Jail

पूर्णिया सेंट्रल जेल में हत्या, अपहरण जैसे संगीन अपराध में सजा काट रहे कैदी अब गांधी के चरखे और हथकरघा कार्य से नया संसार गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्णिया जेल प्रशासन ( Purnea Jail Administration ) पहल पर इन कैदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया सेंट्रल जेल के कैदी ले रहे हैंडलूम प्रशिक्षण
पूर्णिया सेंट्रल जेल के कैदी ले रहे हैंडलूम प्रशिक्षण
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 6:05 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया सेंट्रल जेल (Purnea Central Jail) के जिन कैदियों के हाथों में कभी तमंचे और हथियार लहराते थे, अब वही हाथ गांधी जी का चरखा चला रहे हैं. जेल के सजायाफ्ता कैदी इन दिनों जेल में हथरकघा का कार्य सीख ( Prisoners Learning Handloom Work in Purnea Jail ) रहे हैं. इससे डिप्रेशन के शिकार इन कैदियों का हृदय परिवर्तन हो रहा है. साथ ही जेल से रिहा होने के बाद हैंडलूम के कार्य से वो समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और रोजगार ( PrisonerS Get Employment in Purnea Jail) भी पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : जेल प्रशासन को सता रहा है कैदियों में कोरोना संक्रमण का भय, ऑनलाइन हाजिरी का किया आग्रह

जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा की पहल पर इन सभी को जेल के हैंडलूम का कार्य सिखाया जा रहा है, इसमें जेल प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है. बता दें कि भी इन बंद कैदियों के हाथों में पहले बंदूक दिखती थी और उसकी गूंज से पूरे इलाके के लोग दहशत का माहौल था. जेल के अंदर चरखा और हैंडलूम के कार्य से अपने साथी बंदियों की वर्दी बना रहे हैं. वहीं, सजा काटने के बाद जब जेल से बाहर जाएंगे तो कपड़े के रोजगार में उतर अपनी जिंदगी को नया मोड़ देते दिखेंगे.

देखें वीडियो

कैदियों के प्रशिक्षण पर पूर्णिया जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि, जेल मे बंद कैदियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिलवाने का काम किया जा रहा हैंं. कैदी जब जेल से बाहर निकलेंगे तो उन्हें रोजगार खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपने हाथ के हुनर से उन्हें रोजगार मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं जेल प्रशासन की पहल पर चल रहे इस प्रशिक्षण से जेल के कैदी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर जेल प्रशासन अलर्टः कैदियों को दिया जाने लगा काढ़ा, गर्म पानी, सैनेटाइजर और लेमन जूस

यह भी पढ़ें- मधेपुरा जेल में कोरोना महामारी ने दिया दस्तक, दो कैदी निकले संक्रमित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया सेंट्रल जेल (Purnea Central Jail) के जिन कैदियों के हाथों में कभी तमंचे और हथियार लहराते थे, अब वही हाथ गांधी जी का चरखा चला रहे हैं. जेल के सजायाफ्ता कैदी इन दिनों जेल में हथरकघा का कार्य सीख ( Prisoners Learning Handloom Work in Purnea Jail ) रहे हैं. इससे डिप्रेशन के शिकार इन कैदियों का हृदय परिवर्तन हो रहा है. साथ ही जेल से रिहा होने के बाद हैंडलूम के कार्य से वो समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और रोजगार ( PrisonerS Get Employment in Purnea Jail) भी पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : जेल प्रशासन को सता रहा है कैदियों में कोरोना संक्रमण का भय, ऑनलाइन हाजिरी का किया आग्रह

जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा की पहल पर इन सभी को जेल के हैंडलूम का कार्य सिखाया जा रहा है, इसमें जेल प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है. बता दें कि भी इन बंद कैदियों के हाथों में पहले बंदूक दिखती थी और उसकी गूंज से पूरे इलाके के लोग दहशत का माहौल था. जेल के अंदर चरखा और हैंडलूम के कार्य से अपने साथी बंदियों की वर्दी बना रहे हैं. वहीं, सजा काटने के बाद जब जेल से बाहर जाएंगे तो कपड़े के रोजगार में उतर अपनी जिंदगी को नया मोड़ देते दिखेंगे.

देखें वीडियो

कैदियों के प्रशिक्षण पर पूर्णिया जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि, जेल मे बंद कैदियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिलवाने का काम किया जा रहा हैंं. कैदी जब जेल से बाहर निकलेंगे तो उन्हें रोजगार खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपने हाथ के हुनर से उन्हें रोजगार मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं जेल प्रशासन की पहल पर चल रहे इस प्रशिक्षण से जेल के कैदी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर जेल प्रशासन अलर्टः कैदियों को दिया जाने लगा काढ़ा, गर्म पानी, सैनेटाइजर और लेमन जूस

यह भी पढ़ें- मधेपुरा जेल में कोरोना महामारी ने दिया दस्तक, दो कैदी निकले संक्रमित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.