पूर्णिया: जिले के पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव (Purnea Police Men Association Election) होने जा रहा है. अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए 2 लोगों ने नामांकन किया है. एक टीम में राहुल राय हैं. वहीं दूसरी टीम पंकज यादव की है. दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. साथ ही पुलिस के सभी कार्यालय में घूम-घूमकर पुलिसकर्मियों से संपर्क कर रहे हैं. पंकज यादव ने अपने समर्थकों के साथ पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक (Purnea Deputy Superintendent of Police) से भी मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफर को लेकर पुलिस मुख्यालय के आदेश का पुलिस मेंस एसोसिएशन ने किया विरोध
पुलिस लाइन में डाले जाएंगे वोट: पूर्णिया के पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव होगा. दो गुट चुनाव लड़ रहा है. पहले खेमे में राहुल राय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे खेमे से पंकज यादव. इसी कड़ी में शनिवार को दूसरे खेमे के लोगों ने पुलिस के सभी कार्यालय में जाकर पुलिसकर्मियों से संपर्क साध रहे हैं. अपने पक्ष में मतदान करने की पुलिसकर्मियों से अपील कर रहे हैं. पंकज ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो अध्यक्ष थे. उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए कोई भी काम नहीं किया.
14 मार्च को होगा परिणाम घोषित: पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष के उम्मीदवार पंकज यादव ने कहा कि चुनाव जीतकर आएंगे तो सभी पुलिसकर्मियों के सुख-दुख में साथ रहेंगे. उनकी परेशानियों का समाधान करने में साथ देंगे. वो खुद सभी थानों में जाकर पुलिसकर्मियों की समस्या को सुनेंगे और वरीय पदाधिकारी से मिल उसका समाधान करेंगे. 14 मार्च को चुनाव का परिणाम आएगा. वहीं सचिव सह मंत्री पद के लिए दूसरी टीम से सुदय पासवान ने अपना पर्चा आज भरा है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में 55 फीसदी हुआ मतदान, परिणाम कल
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 6 ठिकानों पर छापेमारी, 7.5 लाख बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP