पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए सरकार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला है. लॉक डाउन के दूसरे दिन पूर्णिया में पूरा जिला प्रशासन सड़को पर नजर आई. कड़ी धूप के बाद भी सदर एसडीओ से लेकर एसडीपीओ, नगर निगम आयुक्त समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी लॉक आउट को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाले हुए नजर आई.
'बुधवार से होगी सख्त कार्रवाई'
इस मामले पर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर हैं. उन्होनें कहा कि ऐसे बाइक सवार और लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है, जो अनावश्यक सड़कों पर नजर आ रहे हैं. आदेश के अवहेलना करने वाले दुकानदारों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार से बेवजह बाहर घूम रहें लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'लॉक डाउन का पहला दिन रहा था बेअसर'
गौरतलब है कि लॉक डाउन का पहले दिन पूर्णिया शहर में कोई असर नहीं दिखा था. प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद लोग सामान्य दिनों की तरह सड़कों और बाजारों में घूमते नजर आए थे. शहर के तमाम दुकानें भी आम दिनों की तरह ही खुली हुई थी. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सुबे के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन को सफल बनाने के सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद लॉक डाउन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से ही पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर नजर आया था. सड़कों पर चल रहे वाहनों पर ब्रेक लगाने के लिए सदर एसडीओ विनोद कुमार ,सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ,नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह समेत कई दूसरे आला अधिकारी सड़कों पर खुद उतरे. इस दौरान जिला मुख्यालय तक आने वाली आर एन शॉव चौराहे के चारों सड़कों को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया. मौके पर पुलिस ने अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों लोगों पर पुलिसिया डंडा भी चलाया. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. हालांकि, बाद में ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.