पूर्णियाः जिले में बीते दिनों हुए एक किन्नर की हत्या में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मृतक किन्नर के सहयोगी काजल समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से ढाई लाख रुपये, पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया है.
किन्नर हत्याकांड का खुलासा
मुस्कान किन्नर हत्याकांड मामले कि पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि गिरफ्तार काजल नामक किन्नर ने मुस्कान के रूपयों और जेवर के लालच में इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में काजल किन्नर सहित पुलिस ने जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य शूटर की तलाश भी कर रही है जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस कि माने तो इस हत्या के लिए काजल ने अपने एक दोस्त को हरियाणा से बुलाई थी. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रूपये नगद, 3 मोबाइल, कुछ एटीएम कार्ड के साथ एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत मुस्कान किन्नर के पास लगभग 40 लाख नगद के साथ आधा किलो सोना था. काजल की नजर उस पर थी और इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.
क्या कहती है काजल
इस मामले में आरोपी काजल ने बताया कि वह मूलतः हरियाणा की रहने वाली थी. उसका नाम अमन कुमार था और वह लड़का था. मुस्कान ने जबरन उसको किन्नर बनाया. मुस्कान कई लड़कों को अपने झांसे में ले उसको किन्नर बनाती थी. काजल ने कैमरे के सामने यह कबूला की उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि पूर्णिया में 5 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने एक किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग-जीरोमाइल में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही थी.