ETV Bharat / state

पूर्णियाः किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, किन्नर काजल समेत 2 गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक

मुस्कान किन्नर हत्याकांड मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि गिरफ्तार काजल नामक किन्नर ने मुस्कान के रूपयों और जेवर के लालच में इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में काजल किन्नर सहित पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:59 PM IST

पूर्णियाः जिले में बीते दिनों हुए एक किन्नर की हत्या में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मृतक किन्नर के सहयोगी काजल समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से ढाई लाख रुपये, पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया है.

किन्नर हत्याकांड का खुलासा
मुस्कान किन्नर हत्याकांड मामले कि पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि गिरफ्तार काजल नामक किन्नर ने मुस्कान के रूपयों और जेवर के लालच में इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में काजल किन्नर सहित पुलिस ने जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य शूटर की तलाश भी कर रही है जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस कि माने तो इस हत्या के लिए काजल ने अपने एक दोस्त को हरियाणा से बुलाई थी. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रूपये नगद, 3 मोबाइल, कुछ एटीएम कार्ड के साथ एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत मुस्कान किन्नर के पास लगभग 40 लाख नगद के साथ आधा किलो सोना था. काजल की नजर उस पर थी और इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.

किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या कहती है काजल
इस मामले में आरोपी काजल ने बताया कि वह मूलतः हरियाणा की रहने वाली थी. उसका नाम अमन कुमार था और वह लड़का था. मुस्कान ने जबरन उसको किन्नर बनाया. मुस्कान कई लड़कों को अपने झांसे में ले उसको किन्नर बनाती थी. काजल ने कैमरे के सामने यह कबूला की उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि पूर्णिया में 5 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने एक किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग-जीरोमाइल में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही थी.

पूर्णियाः जिले में बीते दिनों हुए एक किन्नर की हत्या में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मृतक किन्नर के सहयोगी काजल समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से ढाई लाख रुपये, पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया है.

किन्नर हत्याकांड का खुलासा
मुस्कान किन्नर हत्याकांड मामले कि पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि गिरफ्तार काजल नामक किन्नर ने मुस्कान के रूपयों और जेवर के लालच में इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में काजल किन्नर सहित पुलिस ने जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य शूटर की तलाश भी कर रही है जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस कि माने तो इस हत्या के लिए काजल ने अपने एक दोस्त को हरियाणा से बुलाई थी. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रूपये नगद, 3 मोबाइल, कुछ एटीएम कार्ड के साथ एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत मुस्कान किन्नर के पास लगभग 40 लाख नगद के साथ आधा किलो सोना था. काजल की नजर उस पर थी और इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.

किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या कहती है काजल
इस मामले में आरोपी काजल ने बताया कि वह मूलतः हरियाणा की रहने वाली थी. उसका नाम अमन कुमार था और वह लड़का था. मुस्कान ने जबरन उसको किन्नर बनाया. मुस्कान कई लड़कों को अपने झांसे में ले उसको किन्नर बनाती थी. काजल ने कैमरे के सामने यह कबूला की उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि पूर्णिया में 5 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने एक किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग-जीरोमाइल में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही थी.

Intro:ANCHOR---पुर्णिया में पिछले दिनों हुए मुस्कान किन्नर हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए उसी समुदाय के काजल नामक किन्नर के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार । इस मामले में गिरफ्तार काजल किन्नर ने किया बड़ा खुलासा ।


Body:VO---मुस्कान किन्नर हत्या मामले कि पुलिस ने गुथी सुलझाते हुए बताया कि गिरफ्तार काजल नामक किन्नर ने मुस्कान के रुपयों एवं जेबर के लालच में इस घटना को अंजाम दिया है । इस मामले में काजल किन्नर सहित पुलिस ने जहाँ दो लोगो को गिरफ्तार किया है वही मुख्य शूटर की तलाश भी कर रही है जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । पुलिस कि माने तो इस हत्या के लिए काजल ने अपने एक दोस्त को हरियाणा से बुलाई थी । मुख्यतः काजल हरयाणा निवासी है । गिरफ्तार लोगो के पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपये नगद , तीन मोबाइल , कुछ एटीएम कार्ड के साथ एक पिस्टल बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत मुस्कान किन्नर के पास लगभग 40 लाख नगद के साथ आधा किलो सोना था । काजल की नजर उस पर थी और इसी बजह से इस घटना को अंजाम दिया ।

क्या कहती है इस मामले में काजल
------------------------------------------

इस मामले में ई टीवी को काजल ने बताया कि वह मूलतः हरियाणा की रहने वाली थी । उसका नाम अमन कुमार था और वह लड़का था । मुस्कान ने जबरन उसको किन्नर बनाया । मुस्कान कई लड़को को अपने झांसे में ले उसको किन्नर बनाती थी । काजल ने कैमरे के सामने यह कबूला की उसने इस घटना को अंजाम दी है । उसका मुख्य उद्देश्य था कि वह तो मुस्कान के चंगुल में फस ही गई है और लोग मृत मुस्कान के चंगुल में ना फसे । उसने अपना बदला तो लिया ही साथ ही साथ एक को मार कई की जिंदगी बचा ली ।

BYTE---काजल किन्नर ( गिरफ्तार आरोपी )

BYTE--विशाल शर्मा ( एस पी )


Conclusion:इस तरह की घटना के पीछे या तो सम्पति का मामला रहता है या फिर बर्चस्व की बात ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.