ETV Bharat / state

पूर्णिया: स्थानीय प्रशासन से निराश होकर फेरी वाले ने PMO से मांगी मदद, 1 घंटे में घर पहुंचा राशन - lockdown

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पीएमओ से जलालगढ़ थानाध्यक्ष को फोन पर शमशाद नाम के युवक की मदद का आदेश दिया गया. पीएमओ के फोन के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद एक घंटे के अंदर ही स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया. शमशाद के परिवार ने पीएम का शुक्रिया अदा किया.

pmo instructs local administration to help a hawker in purnea
pmo instructs local administration to help a hawker in purnea
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:56 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ हाई स्कूल के पास परिवार के साथ रहने वाला शमशाद फेरी का काम कर अपने परिवार का पालनपोषण करता था. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की इस घड़ी में उसके परिवार के सामने भुखों मरने की नौबत आ गई. स्थानीय सहयोग न मिलने पर उसने पीएमओ यानि प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन कर मदद की गुहार लगाई. इसके बाद एक घंटे के अंदर ही शमशाद तक मदद पहुंच गई. सहायता के लिए उसने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.

स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया
जलालगढ़ निवासी शमशाद फेरी कर अपने परिवार का पालन पोषन करता था. भूखमरी की हालत में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज से भी मदद की गुहार लगाई. लेकिन आपदा की घड़ी में शमशाद की ओर मदद को कोई भी आगे बढ़ता नहीं दिखा. शमशाद के दो छोटे बच्चे हैं एक की उम्र लगभग 4 माह और दूसरे की उम्र 2 साल है. अपने परिवार को भूखा मरता देख शमशाद ने पीएमओ को सहायता के लिए फोन लगाया. इसके बाद एक घंटे के अंदर ही स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया.

देखें रिपोर्ट.

शमशाद के परिवार ने पीएम को कहा-शुक्रिया
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पीएमओ से जलालगढ़ थानाध्यक्ष को फोन आया कि उनके इलाके में शमशाद नामक युवक को सहयोग की जरूरत है. प्रशासन अपने स्तर से जांच कर सहयोग पहुंचाने का काम करें. पीएमओ के फोन के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया.

pmo instructs local administration to help a hawker in purnea
स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर तक राशन पहुंचाया

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ हाई स्कूल के पास परिवार के साथ रहने वाला शमशाद फेरी का काम कर अपने परिवार का पालनपोषण करता था. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की इस घड़ी में उसके परिवार के सामने भुखों मरने की नौबत आ गई. स्थानीय सहयोग न मिलने पर उसने पीएमओ यानि प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन कर मदद की गुहार लगाई. इसके बाद एक घंटे के अंदर ही शमशाद तक मदद पहुंच गई. सहायता के लिए उसने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.

स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया
जलालगढ़ निवासी शमशाद फेरी कर अपने परिवार का पालन पोषन करता था. भूखमरी की हालत में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज से भी मदद की गुहार लगाई. लेकिन आपदा की घड़ी में शमशाद की ओर मदद को कोई भी आगे बढ़ता नहीं दिखा. शमशाद के दो छोटे बच्चे हैं एक की उम्र लगभग 4 माह और दूसरे की उम्र 2 साल है. अपने परिवार को भूखा मरता देख शमशाद ने पीएमओ को सहायता के लिए फोन लगाया. इसके बाद एक घंटे के अंदर ही स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया.

देखें रिपोर्ट.

शमशाद के परिवार ने पीएम को कहा-शुक्रिया
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पीएमओ से जलालगढ़ थानाध्यक्ष को फोन आया कि उनके इलाके में शमशाद नामक युवक को सहयोग की जरूरत है. प्रशासन अपने स्तर से जांच कर सहयोग पहुंचाने का काम करें. पीएमओ के फोन के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने शमशाद के घर राशन पहुंचाया.

pmo instructs local administration to help a hawker in purnea
स्थानीय प्रशासन ने शमशाद के घर तक राशन पहुंचाया
Last Updated : Apr 12, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.