पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में 65 लाख लूट की वारदात हुई थी. गुरूवार को पुलिस ने इस लूट के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की भी धर-पकड़ हुई है. चौंकाने वाली बात है कि जिस व्यापारी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही, इस मामले का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने अपराधी के पास से 19 लाख रूपये जब्त किए हैं.
व्यापारी ने खुद रची थी लूट की साजिश
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि लूट की शिकायत लिखाने वाले व्यापारी बद्धदेव को हिरासत में लिया गया है. व्यापारी ने ही खुद लूट की साजिश रची थी. आरोपी व्यापारी की पहचान बुद्धदेव साह के रूप में हुई है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद ली थी.
हंगामा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
मालूम हो कि बुद्धदेव ने अपराधियों को बैंक से निकाले गए रुपयों को लूट कर गोली मारने की बात बताई थी. बाद में उसके सहयोगी ने लूट के रुपये को उसे वापस कर दिया था. उसने थाने में 9 लाख 90 हजार रुपये लूट की शिकायत कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान व्यापारी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन शक होने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मामले का खुलासा हुआ. आरोपी व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.