ETV Bharat / state

FIR दर्ज कराने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार - 65 lakh loot

पुलिस ने अपराधी के पास से 19 लाख रूपये जब्त किए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बरामद पैसों के साथ पुलिस
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:22 PM IST

पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में 65 लाख लूट की वारदात हुई थी. गुरूवार को पुलिस ने इस लूट के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की भी धर-पकड़ हुई है. चौंकाने वाली बात है कि जिस व्यापारी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही, इस मामले का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने अपराधी के पास से 19 लाख रूपये जब्त किए हैं.

व्यापारी ने खुद रची थी लूट की साजिश
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि लूट की शिकायत लिखाने वाले व्यापारी बद्धदेव को हिरासत में लिया गया है. व्यापारी ने ही खुद लूट की साजिश रची थी. आरोपी व्यापारी की पहचान बुद्धदेव साह के रूप में हुई है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद ली थी.

जानकारी देते एसपी

हंगामा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
मालूम हो कि बुद्धदेव ने अपराधियों को बैंक से निकाले गए रुपयों को लूट कर गोली मारने की बात बताई थी. बाद में उसके सहयोगी ने लूट के रुपये को उसे वापस कर दिया था. उसने थाने में 9 लाख 90 हजार रुपये लूट की शिकायत कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान व्यापारी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन शक होने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मामले का खुलासा हुआ. आरोपी व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में 65 लाख लूट की वारदात हुई थी. गुरूवार को पुलिस ने इस लूट के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की भी धर-पकड़ हुई है. चौंकाने वाली बात है कि जिस व्यापारी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही, इस मामले का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने अपराधी के पास से 19 लाख रूपये जब्त किए हैं.

व्यापारी ने खुद रची थी लूट की साजिश
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि लूट की शिकायत लिखाने वाले व्यापारी बद्धदेव को हिरासत में लिया गया है. व्यापारी ने ही खुद लूट की साजिश रची थी. आरोपी व्यापारी की पहचान बुद्धदेव साह के रूप में हुई है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद ली थी.

जानकारी देते एसपी

हंगामा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
मालूम हो कि बुद्धदेव ने अपराधियों को बैंक से निकाले गए रुपयों को लूट कर गोली मारने की बात बताई थी. बाद में उसके सहयोगी ने लूट के रुपये को उसे वापस कर दिया था. उसने थाने में 9 लाख 90 हजार रुपये लूट की शिकायत कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान व्यापारी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन शक होने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मामले का खुलासा हुआ. आरोपी व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

Intro:पूर्णिया के भवानीपुर थाना में पिछले दिनों हुए 65 लाख की लूट का पुलिस ने किया उदभेदन । साथ का ही व्यापारी निकला लूट करवाने का मास्टरमाइंड । पास से मिला 19 लाख रुपये ।


Body:लूट की घटना को खुद साथ मे रहे व्यापारी बुद्धदेव साह ने ही रची थी लूट करने की योजना । झकसु साह को गोली मार हत्या करने का था योजना । संजोग से बच गया झकसु । बुद्धदेव ने अपराधियो को बैंक से निकले रुपये को लूट कर गोली मारने की बात बताई थी । बुद्धदेव के सहयोगी ने लूट के रुपये के थैले को वापस किया था । बुद्धदेव ने थाने में 9 लाख 90 हजार रुपये लूट की कराई थी एफ आई आर । पुलिस और लोगो की तलासी में कर रही ही छापेमारी । गिरफ्तार बुद्धदेव ने लूट के बाद सड़क जाम कर कर रहा था गुमराह । इस गिरफ्तारी से पूर्णिया पुलिस ने मामले का उदभेदन कर बड़ी सफलता बता रही है ।
BH_PUR_VO+BYTE
BYTE---- विशाल शर्मा ( S P , PURNIA )


Conclusion:रुपये के लोभ में इस तरह की घटना को अंजाम दे लोग धनी बनना चाहते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.