पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक व्यक्ति उसी के छोटे भाई ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर (Man Injured In Attack Of Sharp Weapon) दिया. छोटा भाई नशा का सेवन करता है और उसे पैसे की जरूरत थी. ऐसे में वह अपने घर में चोरी करने लगा. इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता, घर में सो रहे बड़े भाई की आहट सुनकर नींद खुल गई और छोटे भाई को ऐसा करने से रोकने लगा. इसी बीच छोटे भाई ने गुस्से में आकर उसके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के नया टोला की है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
हमला कर घर से फरार छोटा भाई: जानकारी के अनुसार घायल की पहचान दुखों शर्मा के रूप में हुई है. वह दोपहर के वक्त अपने घर में सोया हुआ था. तभी उसका छोटा भाई वीरू घर में घुसा और चोरी का प्रयास करने लगा. आहट सुनकर बड़े भाई की नींद खुल गई और दोनों के बीच झपड़ हो गई. इसी बीच छोटे भाई अपने पास रखे धारदार हथियार से बड़े भाई के गर्दन पर वार कर दिया. जिसमें बड़ा भाई गंभीर से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा और मदद के लिए चिल्लाने लगा. इसी बीच छोटा भाई घर से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप
आरोपी नशीला प्रदार्थ करता है सेवन: घायल की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी बड़े भाई ने बताया कि छोटा भाई वीरू स्मैक और शराब जैसी नशीली पदार्थ का सेवन काफी वर्षों से करता है. आज दोपहर में वह घर में चोरी कर रहा था. इसी बीच मेरी नींद खुल गई और चोरी करने रोकने लगा तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे बाहर बतायी है.