पूर्णिया: जिले में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. एकाएक बढ़ी कनकनी और शीतलहर के कारण शुक्रवार को जिलेवासी ठिठुरते दिखाई दिए. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास जमा रहे. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घण्टे तक लोगों को ठंड से राहत के कोई आसार नहीं है. इतनी ठंड के बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
बता दें कि हिमालय के पहाड़ों से टकराकर आ रही बर्फीली हवा के कारण तापमान हर दिन कम हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं, इस शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास डटे रहते हैं.
शीत लहर ने जिंदगी पर लगाया ब्रेक
कड़ाके की ठंड ने शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. कुहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कई ट्रेनें घण्टों देरी से चल रही हैं. ठंड का असर सड़क यातायात पर भी पड़ रहा है. लंबी दूरी के लिए जाने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड की ठिठुरन से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है. किसी तरह से जीवन काट रहे हैं. घर से बच्चों को कहीं बाहर नहीं जाने देते हैं. सरकारी स्तर पर किसी तरह की कोई मदद हमें नहीं मिल रही है.