ETV Bharat / state

पूर्णिया: कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, दर्जनों घरों में घुसा पानी

खजांची थाने के माधोपारा इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने खुदाई का काम अधूरा छोड़कर काम बंद रह दिया. जिससे गड्ढे में पानी भर गया है. पानी के कारण निर्माणाधीन बेसमेंट से लगे घरों की नीव की मिट्टी का कटाव हो रहा है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:24 PM IST

पूर्णिया: जिले के माधोपारा इलाके में रहने वाले दर्जन भर लोगों ने जिले के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर त्रुटिपूर्ण कार्य का आरोप लगाया है. समूचा मामला सहायक खजांची थाने से जुड़ा है. जहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधूरे पड़े कार्य के कारण दर्जन भर परिवार दहशत में हैं. पानी के भारी दबाव के कारण बेसमेंट से लगे दर्जन भर घरों में गंदा और बदबूदार पानी भर गया है. वहीं, इस संबंध में शिकायत किए जाने पर जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
इस संबंध में जानाकीर देते हुए स्थानीय निवासी और सदर अस्पताल के चिकित्सक अमरनाथ झा ने बताया कि शहर के एक प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बेसमेंट निर्माण के लिए खुदाई की गई है. जो त्रुटिपूर्ण निकली. इसके बाद भी इसे एक साल से ऐसे ही छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से सैंड बैग भरवाया है.

घरों की नींव को खतरा
बीते 9 अगस्त को स्थिति भयावह हो गई थी. तेज बारिश को कारण पानी का दबाव बढ़ गया और घरों की नीव की मिट्टी का कटाव होने लगा. जिसके बाद से लोग और ज्यादा दहशत में जी रहे हैं. लोगों ने बताया कि पानी उनके घरों में घुसने लगा है.

पीड़ितों ने जिला प्रशासन से की शिकायत
वहीं, लगातार बढ़ती परेशानी के बाद पीड़ितों नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ विनोद कुमार और खजांची के हाट थाने को लिखित आवेदन दिए. नगर आयुक्त और एसडीओ ने ऐसे किसी भी निर्माण के नक्शे के पास से इंकार किया है. साथ ही निर्माण कार्य को अवैध बताया. जिसके बाद 133 के तहत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को इसकी नोटिस भेजी गई. साथ ही त्रुटिपूर्ण निर्माण कार्य के सुधार और संपत्ति के मुआवजे की मांग की गई है.

पीड़ितों को न्याय का इंतजार
मगर अब तक इस संबंध में किसी तरह का जवाब कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से नहीं आया है. जिला प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई ही की जा रही है. जिसके कारण बीते 2 सप्ताह से दर्जन भर परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पूर्णिया: जिले के माधोपारा इलाके में रहने वाले दर्जन भर लोगों ने जिले के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर त्रुटिपूर्ण कार्य का आरोप लगाया है. समूचा मामला सहायक खजांची थाने से जुड़ा है. जहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधूरे पड़े कार्य के कारण दर्जन भर परिवार दहशत में हैं. पानी के भारी दबाव के कारण बेसमेंट से लगे दर्जन भर घरों में गंदा और बदबूदार पानी भर गया है. वहीं, इस संबंध में शिकायत किए जाने पर जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
इस संबंध में जानाकीर देते हुए स्थानीय निवासी और सदर अस्पताल के चिकित्सक अमरनाथ झा ने बताया कि शहर के एक प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बेसमेंट निर्माण के लिए खुदाई की गई है. जो त्रुटिपूर्ण निकली. इसके बाद भी इसे एक साल से ऐसे ही छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से सैंड बैग भरवाया है.

घरों की नींव को खतरा
बीते 9 अगस्त को स्थिति भयावह हो गई थी. तेज बारिश को कारण पानी का दबाव बढ़ गया और घरों की नीव की मिट्टी का कटाव होने लगा. जिसके बाद से लोग और ज्यादा दहशत में जी रहे हैं. लोगों ने बताया कि पानी उनके घरों में घुसने लगा है.

पीड़ितों ने जिला प्रशासन से की शिकायत
वहीं, लगातार बढ़ती परेशानी के बाद पीड़ितों नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ विनोद कुमार और खजांची के हाट थाने को लिखित आवेदन दिए. नगर आयुक्त और एसडीओ ने ऐसे किसी भी निर्माण के नक्शे के पास से इंकार किया है. साथ ही निर्माण कार्य को अवैध बताया. जिसके बाद 133 के तहत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को इसकी नोटिस भेजी गई. साथ ही त्रुटिपूर्ण निर्माण कार्य के सुधार और संपत्ति के मुआवजे की मांग की गई है.

पीड़ितों को न्याय का इंतजार
मगर अब तक इस संबंध में किसी तरह का जवाब कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से नहीं आया है. जिला प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई ही की जा रही है. जिसके कारण बीते 2 सप्ताह से दर्जन भर परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.