पूर्णिया: जिले के हर चौक-चौराहों पर शनिवार को पुलिस और व्यवसायियों की ओर से मास्क उपयोग के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर मास्क के सड़कों से गुजर रहे वाहन चालकों और सवारियों के बीच थ्री लेयर मास्क वितरित किया गया. इसके साथ ही सभी से मास्क के नियमित उपयोग की अपील की गई.
पुलिस व व्यवसाइयों ने बांटे राहगीरों को मास्क
मास्क को लेकर पुलिस और ज्वेलरी व्यवसायी की ओर से चलाए गए जनजागरुकता अभियान की शुरुआत झंडा चौक से हुई. जहां सहायक खजांची थाने की पुलिस ने सड़कों से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालकों के बीच मास्क का वितरण किया. वहीं, इस दौरान ऐसे लोग जो बगैर मास्क के सड़कों पर सफर करते नजर आए. उनके वाहनों को रोककर पुलिस ने मास्क न पहनने की वजह जानी. साथ ही लोगों से मास्क के प्रयोग की अपील की.
इन इलाकों में चलाया गया जनजागरुकता अभियान
कुछ ऐसी ही तस्वीर कंटेनमेंट जोन रजनी चौक, लाइन बाजार, आस्था मंदिर रोड़, रामबाग और लखन चौक से सामने आई. जहां पुलिस और ज्वेलरी व्यवसायी ने मिलकर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना काल में इसकी अहमियत बताते नजर आए.
मास्क के इस्तेमाल की अपील
ज्वेलरी व्यवसायी राकेश रंजन ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही लोग मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत भूल गए हैं. बगैर मास्क के लोग कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को दावत देते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर राहगीरों और वाहन चालकों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पुलिस व ज्वेलरी व्यवसाई की ओर से मास्क के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.