पूर्णिया: बिहार में त्रिस्तरी पंचायती चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 29 सितंबर को पूर्णिया (2nd Phase Voting In Purnea) के बनमनखी प्रखंड में चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रखंड के 24 पंचायतों में 361 मतदान केंद्रों पर 97067 पुरूष मतदाता व 91251 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कसते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.
इसे भी पढ़ें : मधेपुरा में दूसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव, पोलिंग पार्टी की ज्वाइनिंग और डिस्पैच का काम पूरा
दूसरे चरण के वोटिग को लेकर ईवीएम की सीलिंग का काम बनमनखी सुमरित स्कूल में किया जा रहा है. वहीं चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ जारी है. पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि 6 पदों के लिए 361 मतदान केंद्रों पर बनमनखी प्रखंड के 24 पंचायतों में 361 मतदान केंद्रों पर 97067 पुरूष मतदाता व 91251 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव के दौरान करेंगे. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बताया कि इस बार बनमनखी के 4 जिला परिषद सीट के लिए कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 21 महिला एवं 34 पुरूष शामिल हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 21 उम्मीदवार क्षेत्र संख्या 13 में हैं. वहीं पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि नाम प्रखंड के 24 पंचायत के लिए 2771 उम्मीदवार हैं, जिसमें 1504 महिला एवं 1267 पुरूष उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीं, मुखिया पद के लिए 223 उम्मीदवार हैं, जिसमें 115 महिला व 108 पुरूष शामिल हैं. सरपंच पद के लिए 148 उम्मीदवार हैं, जिसमें 75 महिला व 73 पुरूष शामिल हैं. 35 समिति पद के लिए 212, जिसमें 117 महिला एवं 95 पुरुष शामिल हैं. 351 वार्ड सदस्य पद के लिए 1641 उम्मीदवार, जिसमें 882 महिला एवं 759 पुरुष शामिल हैं. 337 ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 547 उम्मीदवार हैं, जिसमें 315 महिला एवं 223 पुरुष हैं.
यहां पंच पद के लिए 14 पद रिक्त हैं. वार्ड सदस्य पद के लिए 4 उम्मीदवार निर्विरोध हुए. जिसमें 2 महिला एवं 2 पुरुष शामिल हैं. वहीं पंच पद के लिए 114 उम्मीदवार निर्विरोध हुए. जिसमें 63 महिला एवं 51 पुरूष शामिल हैं. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई उपाय किये गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 24 पंचायतों में 32 सेक्टर, 24 सुपर सेक्टर के अलावा जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मतदान केंद्रों पर संसाधनों की रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था, वोटरों को बरगलाने वालों पर विशेष नजर
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.