पूर्णिया: जिले में एक निजी क्लीनिक की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जान-बूझकर एक ऑपरेशन वाली डिलीवरी को सामान्य तरीके से करने में बच्चे को मार दिया. वहीं, उनका ये भी आरोप है कि डॉक्टरों ने उनसे ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये भी लिए थे.
'क्लीनिक की लापरवाही से गई बच्चे की जान'
दरअसल, पूरा मामला जिले के लाइन बाजार का है. जहां 9 सितंबर को एक निजी क्लीनिक की गलती का खामियाजा एक नवजात बच्चे को उठाना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक के डॉक्टर ने पहले उनको बताया कि ऑपरेशन से ही बच्चे का जन्म होगा. वहीं, परिजनों ने तुरंत 15 हजार रुपये भर दिये. लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन न करके बच्चे का जन्म सामान्य तरीके से करवा दिया. इसके बाद बच्चे की हालत गंभीर बन गई. डॉक्टरों ने बच्चे को वेंटिलेटर पर रख दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि डॉक्टरों ने और पैसे लूटने के लिए बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी परिजनों को नहीं बताया. वहीं, डॉक्टरों की पोल तब खुली जब परिजन बच्चे को देखने पहुंचे. घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक के सामने जमकर हंगामा किया. लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर और क्लीनिक के सभी कर्मी मौके से फरार हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिसकर्मी सुदेश साव ने बताया कि बच्चे का पोस्टर्माटम हो जाने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.