पूर्णिया: पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकी हमले से स्तब्ध और आक्रोशित है. हर हिस्से से इस हमले की निंदा की जा रही है. पूर्णिया में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
यहां लाइन बाजार स्थित बड़ी मस्जिद से लोगों के साथ ही बच्चों के साथ मिल कैंडिल मार्च निकाला. यह मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. इस मार्च में लोगों ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दहशतगर्दों को कभी बक्शा नहीं जाएगा
मार्च में शामिल मौलाना ने कहा कि दहशतगर्दी करने वालों को कभी बक्शा नहीं जाना चाहिये. उन्होंने शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी जताई. इनका कहना था कि सेना हमारी सुरक्षा में अपनी जान गवां देती है. इनपर हमला करने वाले को जल्द से जल्द सजा देनी चाहिए.