पूर्णिया: पिछले माह जिले में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपी ने दुष्कर्म के बाद नाबालिक की मां पर भी जानलेवा हमला किया था. फिर एक दिन बाद अपराधियों ने नाबालिक के पिता की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर मकई के खेत में फेंक दिया था.
इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस के इस ढीले-ढाले रवैये से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते दिख रहे हैं.
पूरा मामला
परिजनों के मुताबिक इस मामले में अभी तक स्थानीय पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही मामला दर्ज किया गया है. घटना के बारे में परिजन बताते हैं घर में तीन बहन अकेली थी, मां बगल में हो रही शादी में सम्मलित होने गयी थी. इसका फायदा पड़ोस में रह रहे युवक ने उठाया और घर मे घुस नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया.
घटना की जानकारी मां को मिली तो वह घर पहुंची. आरोपियों ने उसपर भी जानलेवा हमला किया. जिससे उनके सिर पर काफी गहरी चोट लगी. पिता की ओर से विरोध करने पर अगले दिन मकई के खेत में एक बोरे में बंद उनका शव बरामद हुआ. जब पीड़िता के परिवार ने इस बात की जानकारी थाने को दी तो न तो मामला दर्ज किया गया और न ही आरोपी पर कार्रवाई की गई.
लूटपाट का दर्ज हुआ केस
पीड़िता का भाई दूसरे राज्य में काम करता है. उसे जब इस बात की जानकारी दी गयी तो वो पूर्णिया पहुंच पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मिला. उसने घटना की जानकारी देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई. भाई का आरोप है कि पुलिस ने थाने में मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया था.
पुलिस को नहीं है जानकारी
इस बाबत जब वरीय पुलिस अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी वारदात की सूचना नहीं मिली है. अब जब मामला प्रकाश में आया है तो जल्द संज्ञान लिया जाएगा.