पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिला में लापता 3 वर्षीय स्कूली बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर बरामद (Missing Child Recovered In Purnea) कर लिया. वहीं बच्चे को गायब करने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. सहायक खजांची थाना के रामनगर चौक के समीप पिता के नजरों के सामने से रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया था. पूर्णिया एसपी दयाशंकर (Purnia SP Dayashankar) ने बताया कि बच्चे के गायब करने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें-वैशाली: 2 दिन से लापता बच्चे का शव बरामद, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
"मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज, सहायक खजांची थाना प्रभारी रंजीत कुमार और मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने चंद घंटों के भीतर ही डीएवी स्कूल के बच्चे को बरामद कर लिया गया. वहीं बच्चे को गुमराह कर ले जाने वाली आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा." -दयाशंकर, एसपी, पूर्णिया
4 थानों की टीम की तत्परता से बरामद हुआ यूवीः बच्चे की रहस्यमई ढंग से गायब होने के बाद मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बच्चे का नाम यूवी उर्फ सारंश है. सारंश के पिता राकेश रंजन कैफे चलाते हैं. जबकि दादा बिंदेश्वरी जायसवाल एक्स आर्मी है. वहीं मासूम की रिकवरी के बाद मासूम का परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है. वहीं पुलिस इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है. बच्चे के गायब होने होने की जानकारी के बाद सदर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में 4 थानों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटे के भीतर मासूम को बरामद करने के लिए परिजनों ने पुलिस को बधाई दी.