ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ गए सन ऑफ मल्लाह

खरमास के बाद सरकार गिरने की अटकले हैं. ऐसी परिस्थिति में किस खेमे में जाऐंगे? ईटीवी के किए इस सवाल पर सन ऑफ मल्लाह ने अपनी सीट छोड़ दी. और प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़ बाहर निकल पड़े. वे पूर्णिया में एक दिन के दौरे के लिए पहुंचे थे.

पूर्णिया में मुकेश सहनी
पूर्णिया में मुकेश सहनी
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:25 AM IST

पूर्णियाः वीआईपी पार्टी सुप्रीमो व सूबे के मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पंहुचे. जहां तय कार्यक्रमों के तहत सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए और प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वहीं इस दौरान ईटीवी भारत के सरकार गिरने की अटकलों से जुड़े एक सवाल पर सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी प्रेस वार्ता के बीच सोफा छोड़ कमरे से निकल गए.

मंत्री मुकेश सहनी ने सुनाई विभागीय उपलब्धियां

दरअसल नीतीश कैबिनेट में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुकेश सहनी विभागीय योजनाओं को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य की उपलब्धियां गिनाने पूर्णिया पंहुचे थे. इस बाबत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 20 लोगों को रोजगार देने के एजेंडे पर मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए अटूट है. विपक्षी अपने दल को बचाने के लिए कहानियां गढ़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जब योजनाओं की विफलता पर ईटीवी भारत ने पूछे सवाल

इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे विकास संबंधित कार्यों को लेकर मत्स्य पालन से जुड़े 3 सवाल दागे. जिनका उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया. ईटीवी भारत के फिशयरी से जुड़ी योजनाओं पर सब्सिडी बढ़ाने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार संकल्पबद्ध है कि इन योजनाओं का मछुआरे पूरी तरह लाभ लें. वहीं किशनगंज फिशयरी कॉलेज की बदहाली और उनके मुआयने से जुड़े सवाल का गोलमटोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किशनगंज फिशयरी कॉलेज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है. हालांकि अपने ही जवाब में वे आगे उलझ गए और कहा कि वे चंद रोज पहले इसके दौरे पर गए थे. उन्होंने जल्द से जल्द कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. जिसमें शिक्षकों की कमी भी शामिल है.

प्रेस वार्ता के बीच ही सोफा छोड़ बाहर निकल गए मुकेश सहनी

ईटीवी भारत के खरमास के बाद सरकार गिरने से जुड़ी अटकलों व ऐसी परिस्थिति में किस खेमें में वे शामिल होंगे, जब भाजपा और राजद एक खेमें में बंध जाएगी. यह सवाल सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को इतना नागवार गुजरा कि वे सोफा छोड़ प्रेस वार्ता के बीच में ही कमरे से बाहर निकल गए. हालांकि बाद में इस सवाल का जवाब लेने बाकी पत्रकार भी उनकी ओर बढ़े. मगर इस पर कुछ कहने के बजाए उन्होंने मीडिया को नजरअंदाज किया.

पूर्णियाः वीआईपी पार्टी सुप्रीमो व सूबे के मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पंहुचे. जहां तय कार्यक्रमों के तहत सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए और प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वहीं इस दौरान ईटीवी भारत के सरकार गिरने की अटकलों से जुड़े एक सवाल पर सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी प्रेस वार्ता के बीच सोफा छोड़ कमरे से निकल गए.

मंत्री मुकेश सहनी ने सुनाई विभागीय उपलब्धियां

दरअसल नीतीश कैबिनेट में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुकेश सहनी विभागीय योजनाओं को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य की उपलब्धियां गिनाने पूर्णिया पंहुचे थे. इस बाबत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 20 लोगों को रोजगार देने के एजेंडे पर मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए अटूट है. विपक्षी अपने दल को बचाने के लिए कहानियां गढ़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जब योजनाओं की विफलता पर ईटीवी भारत ने पूछे सवाल

इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे विकास संबंधित कार्यों को लेकर मत्स्य पालन से जुड़े 3 सवाल दागे. जिनका उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया. ईटीवी भारत के फिशयरी से जुड़ी योजनाओं पर सब्सिडी बढ़ाने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार संकल्पबद्ध है कि इन योजनाओं का मछुआरे पूरी तरह लाभ लें. वहीं किशनगंज फिशयरी कॉलेज की बदहाली और उनके मुआयने से जुड़े सवाल का गोलमटोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किशनगंज फिशयरी कॉलेज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है. हालांकि अपने ही जवाब में वे आगे उलझ गए और कहा कि वे चंद रोज पहले इसके दौरे पर गए थे. उन्होंने जल्द से जल्द कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. जिसमें शिक्षकों की कमी भी शामिल है.

प्रेस वार्ता के बीच ही सोफा छोड़ बाहर निकल गए मुकेश सहनी

ईटीवी भारत के खरमास के बाद सरकार गिरने से जुड़ी अटकलों व ऐसी परिस्थिति में किस खेमें में वे शामिल होंगे, जब भाजपा और राजद एक खेमें में बंध जाएगी. यह सवाल सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को इतना नागवार गुजरा कि वे सोफा छोड़ प्रेस वार्ता के बीच में ही कमरे से बाहर निकल गए. हालांकि बाद में इस सवाल का जवाब लेने बाकी पत्रकार भी उनकी ओर बढ़े. मगर इस पर कुछ कहने के बजाए उन्होंने मीडिया को नजरअंदाज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.